एनआईए ने प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठनों से जुड़े आतंकी मामले में छापेमारी की

NIA raids terror case related to banned Khalistani organizations
एनआईए ने प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठनों से जुड़े आतंकी मामले में छापेमारी की
नई दिल्ली एनआईए ने प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठनों से जुड़े आतंकी मामले में छापेमारी की
हाईलाइट
  • आतंकवादी कृत्यों को अंजाम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को आतंकवाद से जुड़े एक मामले में पंजाब, जम्मू-कश्मीर और दिल्ली में 14 विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की।

मामला खालिस्तान लिबरेशन फोर्स, बब्बर खालसा इंटरनेशनल और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन जैसे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के प्रमुखों की आतंकी गतिविधियों से जुड़ा है।

एनआईए के एक अधिकारी ने कहा- इस तरह की गतिविधियों में अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं के पार हथियारों, गोला-बारूद, विस्फोटकों और आईईडी की तस्करी शामिल है, जिसका इस्तेमाल देश के विभिन्न हिस्सों में सक्रिय आतंकी संगठनों और संगठित आपराधिक गिरोहों द्वारा विस्फोट, टारगेट हत्याओं आदि जैसे आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने के लिए किया जाता है।

एनआईए ने इस साल 20 अगस्त को स्वत: संज्ञान लेते हुए यह मामला दर्ज किया था। एनआईए ने शनिवार को की गई छापेमारी के दौरान डिजिटल उपकरणों और दस्तावेजों सहित आपत्तिजनक सामग्री जब्त की। आगे की जांच चल रही है।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   24 Dec 2022 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story