NCRB Report: सड़क दुर्घटना के आंकड़ों में नहीं कोई सुधार, 10 से अधिक कृषि श्रमिकों ने की आत्महत्या

Ncrb report 2018 over a lakh people died due to road accident in india
NCRB Report: सड़क दुर्घटना के आंकड़ों में नहीं कोई सुधार, 10 से अधिक कृषि श्रमिकों ने की आत्महत्या
NCRB Report: सड़क दुर्घटना के आंकड़ों में नहीं कोई सुधार, 10 से अधिक कृषि श्रमिकों ने की आत्महत्या
हाईलाइट
  • 2018 में किसान और कृषि क्षेत्र से जुड़े कुल 5
  • 763 लोगों ने आत्महत्या की
  • आत्महत्या करने वाले 10
  • 349 व्यक्तियों में से 4
  • 586 कृषि मजदूर थे
  • लापरवाही के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में 1
  • 35
  • 051 मौतें हुईं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की हालिया रिपोर्ट क्राइम इन इंडिया-2018 के अनुसार, वर्ष 2018 के दौरान लापरवाही के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में 1,35,051 मौतें हुईं। आंकड़े बताते हैं कि इस दिशा में पिछले दो वर्षों की तुलना में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। देश भर में 2017 में कुल 1,34,803 मौत की घटनाएं दर्ज की गई, जबकि 2016 में यह आंकड़ा 1,35,656 था। हिट एंड रन मामलों में पिछले साल की तुलना में बड़ी वृद्धि देखने को मिली है। 2017 में जहां हिट एंड रन के 43,727 मामले सामने आए, वहीं 2018 में इनकी संख्या बढ़कर 47,028 तक पहुंच गई।

क्राइम इन इंडिया-2018 पर एनसीआरबी की रिपोर्ट के लिए डेटा संग्रह की प्रक्रिया राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय एजेंसियों से पुष्टि के साथ जुलाई 2019 से दिसंबर 2019 तक जारी रही। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि 2018 के दौरान किसान और कृषि क्षेत्र से जुड़े कुल 5,763 लोगों ने आत्महत्या की। क्राइम इन इंडिया-2017 पर एनसीआरबी की रिपोर्ट जारी होने के लगभग तीन महीने बाद सरकार ने वार्षिक डेटा जारी किया है।

नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, 2018 में आत्महत्या करने वाले 10,349 व्यक्तियों में से 4,586 कृषि मजदूर थे। एनसीआरबी के आंकड़ों में कहा गया है कि 2018 में देश में कृषि क्षेत्र में आत्महत्या करने वालों की संख्या कुल आत्महत्या करने वालों (1,34,516) की 7.7 फीसदी रही। भारत में जहां 2017 में 1,29,887 आत्महत्याएं हुई थी, वहीं 2018 में इनकी संख्या बढ़कर 1,34,516 हो गई। आत्महत्या की दर भी जहां 2017 में 9.9 फीसदी थी, वह 2018 में बढ़कर 10.2 फीसदी हो गई है।

2017 में कुल 10,655 किसानों की आत्महत्याएं दर्ज की गईं। वर्ष 2018 में पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, उत्तराखंड, मेघालय, गोवा, चंडीगढ़, दमन और दीव, दिल्ली, लक्षद्वीप और पुदुचेरी में किसान या खेती से जुड़े और खेतिहर मजदूरों द्वारा कोई भी आत्महत्या दर्ज नहीं की गई।
 

Created On :   9 Jan 2020 3:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story