दिवाली पर देश को दहलाने की साजिश, आतंकियों की बातचीत आई सामने, अलर्ट जारी
By - Bhaskar Hindi |17 Oct 2019 6:06 AM
दिवाली पर देश को दहलाने की साजिश, आतंकियों की बातचीत आई सामने, अलर्ट जारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आतंकवादी दिवाली पर देश को दहलाने की साजिश रच रहे हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को मिले इस इनपुट के बाद अलर्ट जारी कर दिया गया है। NIA की रिपोर्ट में कहा गया है कि यूपी के गोरखपुर में 5 आतंकी देखे गए हैं। ये आतंकी सफेद रंग की डिजायर गाड़ी में देखे गए हैं। आतंकियों की आपसी बातचीत भी सामने आई है जिसमें वह दिवाली धमाकेदार होने की बात कह रहे हैं।
आतंकी हमले के मद्देनजर नेपाल सीमा पर एसएसबी और यूपी पुलिस सघन तलाशी अभियान चला रही हैं। आतंकियों ने बातचीत में कहा, "इस बार की दिवाली काफी धमाकेदार होगी, पूरा हिंदुस्तान देखेगा और याद रखेगा।" आतंकियो ने कहा कि वो अभी नेपाल जा रहे हैं और 17 अक्टूबर को दिल्ली मे एकत्र होंगे तब तक कुछ लोग कश्मीर से भी वहां पहुंच चुके होंगे।"
Created On : 17 Oct 2019 7:11 AM
Next Story