सरदार पटेल के नाम पर राष्ट्रीय एकता पुरस्कार, 31 अक्टूबर को नामों का ऐलान

Modi govt starts national unity award in name of sardar vallabhbhai patel
सरदार पटेल के नाम पर राष्ट्रीय एकता पुरस्कार, 31 अक्टूबर को नामों का ऐलान
सरदार पटेल के नाम पर राष्ट्रीय एकता पुरस्कार, 31 अक्टूबर को नामों का ऐलान
हाईलाइट
  • पुरस्कार की घोषणा 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती के मौके पर की जाएगी
  • सरदार पटेल के नाम पर राष्ट्रीय एकता पुरस्कार देगी सरकार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत सरकार ने सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम पर राष्ट्रीय एकता पुरस्कार शुरू किया है। इस पुरस्कार से भारत की एकता और अखंडता के क्षेत्र में योगदान देने वालों को सम्मानित किया जाएगा। गृहमंत्रालय द्वारा सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार शुरू करने अधिसूचना जारी की गई। पुरस्कार की घोषणा 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती के मौके पर की जाएगी। 

यह पुरस्कार राष्ट्रपति के द्वारा हस्ताक्षर और मुहर के तहत एक प्रमाण पत्र के तौर पर दिया जाएगा। राष्ट्रपति भवन में आयोजित पद्म पुरस्कार समारोह में राष्ट्रपति द्वारा दिया जाएगा। पीएम द्वारा पुरस्कार समिति का गठन किया जाएगा। जिसमें केंद्रीय मंत्रिमंडलीय सचिव, पीएम प्रधान सचिव, राष्ट्रपति के सचिव, गृह सचिव और पीएम द्वारा चुने गए तीन-चार प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल होंगे। 

किसको मिलेगा पुरस्कार :

जाति, पेशा, पद और लिंग का भेद किए बिना कोई भी व्यक्ति इस दिशा में कार्य करेगा, पुरस्कार पाने का हकदार होगा। मरणोपरांत भी यह पुरस्कार दिया जा सकता है। पुरस्कार पाने वालों के नाम भारत सरकार के गजट में प्रकाशित किया जाएगा। 

 

 

Created On :   25 Sept 2019 11:16 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story