अहमदाबाद में बड़ा हादसा, लिफ्ट गिरने से 7 लोगों की मौत, जानिए निर्माणाधीन स्थल के प्रबंधन की किस लापरवाही की वजह से गई सात-सात मजदूरों की जान

Major accident in Ahmedabad, 7 killed in lift collapse
अहमदाबाद में बड़ा हादसा, लिफ्ट गिरने से 7 लोगों की मौत, जानिए निर्माणाधीन स्थल के प्रबंधन की किस लापरवाही की वजह से गई सात-सात मजदूरों की जान
लापरवाही ने ली गरीब मजदूरों की जान अहमदाबाद में बड़ा हादसा, लिफ्ट गिरने से 7 लोगों की मौत, जानिए निर्माणाधीन स्थल के प्रबंधन की किस लापरवाही की वजह से गई सात-सात मजदूरों की जान
हाईलाइट
  • हादसे के बाद सुपरवाइजर फरार

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। अहमदाबाद में एक निर्माणधीन इमारत की लिफ्ट गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। जानकारी के मुताबिक, हादसा बुधवार सुबह साढ़े नौ बजे के करीब हुआ। बिल्डिंग की नौवीं मंजिल पर काम चल रहा है। लिफ्ट के जरिए सामान ऊपर ले जाते वक्त यह हादसा हुआ। जब मजदूर सामान ले जा रहे थे तभी सातवीं मंजिल पर पहुंचते ही लिफ्ट टूट गई। हादसे के समय लिफ्ट में कुल 8 मजदूर सवार थे। बता दें, एस्पायर-2 नाम की बिल्डिंग का निर्माण गुजरात यूनिवर्सिटी के पास हो रहा था।

इतनी बड़ी लापरवाही

हादसे पर प्रतिक्रिया देते हुए अहमदाबाद नगर निगम की स्थायी समिति के अध्यक्ष हितेश बरोट ने कहा कि निर्माणाधीन भवन में सुरक्षा मानकों का ध्यान नहीं रखा गया। जिस लिफ्ट से केवल सामान ऊपर भेजा जाता है, उसी में सामान के साथ-साथ मजदूरों को भी ऊपर-नीचे भेजा जा रहा था, जो निर्माणाधीन इमारत  के नियमों के अनुसार गलत है। इसके लिए निर्माण स्थल के मालिक को ही जिम्मेदार माना जाएगा।

हादसे के बाद सुपरवाइजर फरार

हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। जैसे ही पुलिस को इस हादसे के बारे में जानकारी मिली, वह तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सुपरवाइजर मौके से फरार हो चुका था। 

इन मजदूरों ने गंवाई जान 

इस हादसे में जान गंवाने वाले मजदूरों के नाम संजयभाई बाबूभाई नायक, जगदीशभाई रमेशभाई नायक, अश्विनभाई सोमाभाई नायक, मुकेश भरतभाई नायक, राजमल सुरेशभाई खराड़ी और पंकजभाई शंकरभाई खराड़ी हैं।

Created On :   14 Sept 2022 2:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story