COVID-19: मप्र में कोरोना के कुल 1687 मामले, 83 की मौत, 200 से ज्यादा मरीज हुए ठीक

COVID-19: मप्र में कोरोना के कुल 1687 मामले, 83 की मौत, 200 से ज्यादा मरीज हुए ठीक

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने का दौर जारी है। प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान नोवल कोरोना वायरस के 100 नए मामले सामने आए हैं, जबकि तीन लोगों की मौत हुई हैं। राज्य में अब तक कोरोना से 1687 लोग संक्रमित हो चुके हैं, इनमें से 83 मरीजों की मौत हुई है। वहीं 203 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। 

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला इंदौर है इसके बाद राजधानी भोपाल। इंदौर में अब तक 945 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इनमें से 53 की जान जा चुकी है। वहीं भोपाल में कुल 323 मामले सामने आए हैं। सात लोगों की मौत हुई है।  

मप्र में मरीजों की संख्या1587 से बढ़कर 1687 हुई
गुरुवार को राज्य के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया है कि, राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 1587 से बढ़कर 1687 हो गई है, वहीं मौत का आंकड़ा 83 हो गया है। जबलपुर में 30, ग्वालियर में चार, उज्जैन में 76, मुरैना में 16, खरगोन में 51, बड़वानी में 24, छिंदवाड़ा में चार, विदिशा में 13, होशंगाबाद में 26, खंडवा में 35, देवास में 21, रतलाम में 12, धार में 36, रायसेन में 26, शाजापुर में पांच, मंदसौर में आठ व आगर मालवा में 11, शाजापुर में छह, सागर में पांच, श्योपुर व छिंदवाड़ा में चार-चार, अलिराजपुर में तीन, शिवपुरी व टीकमगढ़ में दो-दो, बैतूल, राजगढ़ में एक-एक व अन्य राज्य से आए तीन मरीजों के नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं।

सबसे ज्यादा मरीज इंदौर में स्वस्थ हुए
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, मौत का आंकड़ा 83 हो गया है। अब तक इंदौर में 53, भोपाल में सात और उज्जैन में सात मौतें हुई हैं। वहीं अब तक 203 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा इंदौर से 82 हैं। वहीं भोपाल में 73 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

MP: दमोह में 6 साल की मासूम से रेप, फिर फोड़ी आंखें, CM बोले- दरिंदे को होगी सख्त सजा

 

Created On :   23 April 2020 1:50 PM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story