लखनऊ: आज अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे मोदी, सुरक्षा व्यवस्था सख्त
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर पीएम नरेन्द्र मोदी बुधवार को लखनऊ में लोकभवन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे। हाल ही में लखनऊ में नागरिकता कानून के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शन के मद्देनजर लोकभवन में अत्यंत कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
जानकारी अनुसार बुधवार को मोदी अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय की आधारशिला भी रखेंगे। उत्तरप्रदेश सरकार ने इस विश्वविद्यालय के लिए 50 एकड़ भूमि हस्तांतरित करने का निर्णय लिया है। पीएम मोदी 25 दिसंबर की दोपहर करीब 3 बजे विशेष विमान से लखनऊ पहुंचेंगे और वहां से सीधे लोकभवन जाएंगे, जहां वह अटल बिहारी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
प्रधानमंत्री 25 मिनट का संबोधन भी देंगे। कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री शाम लगभग 4 बजे दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
बता दें कि बुधवार को पूर्व पीएम वाजपेयी की जयंती है। पूर्व पीएम की जयंती को लेकर लखनऊ में 3 दिवसीय समारोह चल रहा है। इसी समारोह के अंतिम दिन पीएम मोदी लखनऊ आएंगे। गौरतलब है कि पूर्व पीएम वाजपेयी लखनऊ लोकसभा सीट से पांच बार 1991, 1996, 1998, 1999 और 2004 में सांसद रहे थे।
Created On :   25 Dec 2019 12:14 AM IST