लॉकडाउन 2.0: पीएम नरेंद्र ने संबोधन के बाद बदली अपनी DP, फेस कवर करने की अपील

Lockdown pm narendra modi changed profile picture on twitter wearing mask after announcing corona virus lockdown 2.0
लॉकडाउन 2.0: पीएम नरेंद्र ने संबोधन के बाद बदली अपनी DP, फेस कवर करने की अपील
लॉकडाउन 2.0: पीएम नरेंद्र ने संबोधन के बाद बदली अपनी DP, फेस कवर करने की अपील

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश के नाम अपने संबोधन के बाद ट्विटर और फेसबुक पर डिस्प्ले पिक्चर (DP) को बदल दिया। उन्होंने जागरूकता फैलाने के लिए जिस तस्वीर को डीपी बनाया, उसमें वह हाथ जोड़कर फेस कवर लगाए लोगों से भी फेस कवर लगाने की अपील करते नजर आ रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने सुबह दस बजे से देश को संबोधित करते हुए घर पर बने फेसकवर या मास्क के अनिवार्य उपयोग पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन और सोशल डिस्टैंसिंग की लक्ष्मण रेखा का पालन करना जरूरी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने 14 अप्रैल को खत्म हो रहे 21 दिनों के लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने की मंगलवार को घोषणा की। उन्होंने कहा कि कई राज्य सरकारों की ओर से भी यह मांग उठी थी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लॉकडाउन के नियमों का अब और सख्ती से पालन होगा। 20 अप्रैल तक मूल्यांकन के बाद कुछ क्षेत्रों को सशर्त छूट मिल सकती है।

Lockdown India: 3 मई तक नहीं चलेंगी यात्री ट्रेनें, घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें भी रद्द

उन्होंने भारतीय वैज्ञानिकों से कोविड-19 का टीका बनाने की अपील की है। पीएम ने कहा, "कोविड-19 के इलाज के लिए सुविधाएं तेजी से बढ़ाई जा रहीं हैं। भारत के पास भले ही सीमित संसाधन हैं, लेकिन देश के वैज्ञानिकों से आग्रह है कि वे विश्व के कल्याण के लिए आगे आएं और कोरोना की वैक्सीन बनाने का बीड़ा उठाएं, जिससे दे कोरोना जैसी महामारी को भी परास्त कर सके।" 

 

 

Created On :   14 April 2020 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story