केरल: इडुक्की जिले के राजामाला में भूस्खलन, नौ लोगों की मौत, दर्जनों लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
डिजिटल डेस्क, तिरुवनंतपुरम। केरल में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पिछले चार दिनों से जारी भारी बारिश के कारण शुक्रवार को इडुक्की जिले के राजामाला में भूस्खलन हो गया। जिसमें अबतक नौ लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। करीब 57 लोगों के लापता होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल मोडिकल टीम, पुलिस और NDRF की टीमों को तैनात कर दिया गया है। राहत बचाव कार्य जारी है। वहीं राज्य के सीएम ने भारतीय वायु सेना से भी मदद मांगी है।
Kerala: Death toll in rises to nine in the landslide which took place at Rajamala, Idukki district. 57 people still missing, rescue work underway.
— ANI (@ANI) August 7, 2020
Eyewitnesses say they heard a loud sound when landslide occured. "People were running to safety water was gushing in," says a man. pic.twitter.com/2abCq37Fmi
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा, इडुक्की के राजमाला में भूस्खलन पीड़ितों को बचाने के लिए NDRF की टीमों को तैनात किया गया है। पुलिस, फायर, वन और राजस्व अधिकारियों को भी बचाव अभियान करने का निर्देश दिया गया है। केरल के सीएम ने बचाव अभियान के लिए भारतीय वायु सेना से सहायता का अनुरोध भी किया है।
5 people dead, 10 rescued in a landslide at Idukki district"s Rajamala: Kerala Police https://t.co/4WSliM95vQ
— ANI (@ANI) August 7, 2020
सीएम के मुताबिक, बचाव कार्य में मदद के लिए फायर ब्रिगेड की 50 सदस्यों की एक स्पेशल टास्क फोर्स इलाके में तैनात की गई है। इडुक्की के एसपी ने बताया, राजमाला में भूस्खलन ऐसे स्थान पर हुआ है जहां चाय बागान में काम करने वाले श्रमिक रहते हैं।
#WATCH Kerala: Visuals from the landslide site in Rajamala, Idukki district. 7 bodies have been recovered from the site, so far.
— ANI (@ANI) August 7, 2020
Kerala Minister MM Mani says, "The rescue operation is underway. I will be going to Idukki." pic.twitter.com/SRlLVd60xn
जानकारी के मुताबिक, भूस्खलन वाली जगह पर चाय के बागान में काम करने वाले मजदूर शिविर बनाकर रहते थे। मजदूरों की लगभग एक बड़ी कॉलोनी सी बनी हुई थी। भूस्खलन के बाद मलबा शेल्टर हाउसेस के ऊपर गिरा। बताया जा रहा है कि अधिकांश मजदूर तमिलनाडु के रहने वाले थे। यहां रहकर मजदूरी करते थे।
A 50-member strong special task force team of the Fire Force has been dispatched to Rajamalai in Idukki for rescue efforts. They have been equipped for night-time rescue activities: Pinarayi Vijayan, Kerala Chief Minister https://t.co/zkKqy5YB92 pic.twitter.com/4teoy6NRQR
— ANI (@ANI) August 7, 2020
इसी जिले के निवासी राज्य के ऊर्जा मंत्री एम.एम. मणि ने कहा, भूस्खलन वाली जगह एक पहाड़ी के शीर्ष पर है। स्थानीय विधायक भी मौके पहुंच गए हैं। सभी आपातकालीन सेवाओं को वहां लगा दिया गया है। केरल के राजस्व मंत्री ई चंद्रशेखरन ने बताया, चार श्रमिक शिविरों में लगभग 82 लोग रह रहे थे। अभी तक ये पता नहीं लग पाया है कि, भूस्खलन के समय कितने लोग वहां मौजूद थे।
Around 82 people were living there in four labour camps. We are not sure many people were present there at the time of the landslide. NDRF hasn"t reached the spot yet. Airlifting of marooned people is not possible right now due to bad weather: Kerala Revenue Min E Chandrasekharan
— ANI (@ANI) August 7, 2020
केरल के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, एक मोबाइल मेडिकल टीम और 15 ऐंबुलेंस को घटना स्थल पर भेजा दिया गया है। जरूरत पड़ने पर और भी मेडिकल टीमें भेजी जाएंगी। अस्पतालों को भी अलर्ट कर रहने के आदेश दिए गए हैं।
A mobile medical team and 15 ambulances have been sent to #Idukki. More medical teams will be sent if necessary. Hospitals have been directed to stay on alert: #Kerala Health Minister KK Shailaja
— ANI (@ANI) August 7, 2020
Five people have lost their lives in the Idukki landslide incident.
बारिश और भूस्खलन ने वायनाड के कुरिचियारमाला क्षेत्र में लोगों के सामान्य जीवन को बाधित कर दिया। क्षेत्र में अब तक दो घरों को नुकसान पहुंचा है।
#Kerala : Rain and landslide disrupt the normal life of people in Kurichiyarmala area of Wayanad. Two houses have been damaged so far in the region. pic.twitter.com/6srhmJmSmP
— ANI (@ANI) August 7, 2020
मौसम विभाग ने एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझीकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड सहित केरल के नौ जिलों में 9 अगस्त तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं इडुक्की, मलप्पुरम और वायनाड में 11 अगस्त तक के लिए रेड अलर्ट भी जारी है।
#Kerala Red alert for extremely heavy rainfall warning issued for Idukki, Malappuram and Wayanad till 11 August. pic.twitter.com/ZJybEcLLdI
— ANI (@ANI) August 7, 2020
Created On :   7 Aug 2020 12:47 PM IST