जानिए इतिहास के बेहतरीन सैन्य विमान की खूबियों को जिनकी लिए जाना जाता है हरक्यूलिस
- चार इंजन टर्बोप्रॉप वाला सैन्य परिवहन विमान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तरप्रदेश के पूर्वांचल एक्सप्रेस का उद्घाटन करने के लिए हरक्यूलिस विमान से लैंड करेंगे। हम आपको बता रहे है इस विमान की कौन सी कौन सी विशेषताएं है। कई नई तकनीकी सुविधाओं और क्षमताओं से लैस ये विमान भारत को नए दौर में नई सुरक्षा शक्ति प्रदान कर रहा है। लॉकहीड मार्टिन सी-130जे सुपर हरक्यूलिस एक चार इंजन टर्बोप्रॉप वाला सैन्य परिवहन विमान है। सी-130जे लॉकहीड सी-130 हरक्यूलिस के नए इंजन, फ्लाइट डेक और अन्य प्रणालियों के साथ का एक व्यापक नया अपडेट विमान है। इतिहास में किसी भी अन्य सैन्य विमान की तुलना में यह सबसे लंबा हैं। हरक्यूलिस परिवार के विमानो ने 60 से अधिक वर्षों की सेवा के दौरान सैन्य, नागरिक और मानवीय सहायता अभियान में भाग लिया है। भारतीय वायुसेना का यह बेड़ा अपने ऊंचाई वाले अभियानों के लिए हर समय तैयार रहता है। अमेरिका ने भारत समेत दुनिया के 17 देशों को सी-130जे सुपर हरक्यूलिस विमानों की बिक्री की है
ग्राफिक्स से जानिए इस सैन्य विमान की खूबियां
अहम रक्षा सहयोगी के चलते साल 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्रीय सरकार ने अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन भारत के सी-130जे सुपर हरक्यूलिस विमान बेड़े के लिए कल-पुर्जे और उपकरण मुहैया कराने के प्रस्ताव दिए गए। इस खरीद के लिए नौ करोड़ डॉलर करीब 660 करोड़ रुपये की खरीद के प्रस्तावों को भारत सरकार ने स्वीकृति दी थी। भारत-अमेरिकी रणनीतिक साझेदारी और देश की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए यह मंजूरी दी गई ।
Created On :   16 Nov 2021 10:34 AM IST