Jammu and Kashmir: पुलवामा मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया, इस हफ्ते सेना ने 9 आतंकी मारे

Jammu and Kashmir: Encounter between security forces and militants begins in Pulwama
Jammu and Kashmir: पुलवामा मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया, इस हफ्ते सेना ने 9 आतंकी मारे
Jammu and Kashmir: पुलवामा मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया, इस हफ्ते सेना ने 9 आतंकी मारे

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। कोरोना संकट के बीच भारतीय सेना घाटी में लगातार आतंकियों से लोहा ले रही है। भारतीय सुरक्षाबलों ने पुलवामा जिले के डंगरपोरा इलाके में दो आतंकियों को मार गिराया है। जानकारी अनुसार भारतीय सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच आज (शनिवार) सुबह 8 बजे से मुठभेड़ चल रही थी। इसके साथ ही भारतीय सेना ने घाटी में इस हफ्ते हुई अलग-अलग मुठभेड़ में 9 आतंकियों को मार गिराया है। 

बता दें कि सेना के अधिकारियों को शनिवार तड़के पुलवामा जिले के डंगरपोरा इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। आनन-फानन में सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी करनी शुरू की। इस दौरान आतंकियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। सेना के अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों को घेरने के बाद उनसे समर्पण करने को कहा गया, लेकिन वे लगातार गोलीबारी करते रहे। इस दौरान भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आतंकियों को मार​ गिराया। इलाके में अन्य आतं​की के छिपे होने की आशंका के चलते सर्चिंग ऑपरेशन किया जा रहा है।

सेना ने इस हफ्ते घाटी में 9 आतंकी मार गिराए
बता दें कि इसके पहले दक्षिणी कश्मीर में रविवार रात हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया था। मारे गए आतंकियों से हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ था। कुलगाम में रविवार शाम भारतीय सुरक्षाबलों का एक दल गश्त कर रहा था। इसी दौरान आतंकवादियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में पहले दो आतंकी मारे गए और फिर आधे घंटे बाद दो और आतंकी ढेर हो गए। ऑपरेशन में मेजर रैंक का एक अधिकारी घायल भी हुआ था।

इसके बाद सेना की 19 आरआर, एसओजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने सोमवार सुबह कुलगाम जिले के काजीगुंड में लोअरमुंडा इलाके में 3 आतंकियों को मार गिराया था। यहां सर्च ऑपरेशन के दौरान छिपे आतंकियों ने भारतीय सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी थी। इसके बाद कई घंटे चली मुठभेड़ में जवानों ने 3 आंतकी मारे गए थे।

अमृतसर में गिरफ्तार किया था हिजबुल का आतंकी
वहीं रविवार को ही पंजाब पुलिस ने अमृतसर में हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी को गिरफ्तार किया था। पुलिस का कहना है कि वह किसी बड़े हमले को अंजाम देने की तैयारी कर रहा था। हिलाल अवंतीपोरा का रहने वाला है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजी) दिनकर गुप्ता ने बताया कि हिलाल को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह मेट्रो यार्ड के पास ट्रक लेकर खड़ा था। हिलाल को कश्मीर में हिजबुल चीफ रियाज अहमद नाइकू ने अमृतसर भेजा था। उसे यहां सफेद एक्टिवा से आए व्यक्ति ने 25 लाख रुपए दिए थे। पुलिस अब रकम मुहैया कराने वाले की तलाश में है।

सेना ने घाटी में इस साल 50 आतंकी किए ढेर
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ में इस साल एक जनवरी से अब तक 50 आतंकियों को मार गिराया है। इनमें से 23 आतंकवादी 25 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा के बाद मारे जा चुके हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने सेना को जानकारी दी है कि पाकिस्तान की तरफ से बड़ी घुसपैठ की कोशिश की जा रही है।

Created On :   2 May 2020 12:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story