मस्जिद मंदिर विवादों में कहीं जमीन को लेकर तो कहीं प्रवेश को लेकर कोर्ट में आज होनी हैं सुनवाई

Hearing is to be held today in the court regarding the entry of land in the mosque temple disputes
मस्जिद मंदिर विवादों में कहीं जमीन को लेकर तो कहीं प्रवेश को लेकर कोर्ट में आज होनी हैं सुनवाई
उत्तर प्रदेश मस्जिद मंदिर विवादों में कहीं जमीन को लेकर तो कहीं प्रवेश को लेकर कोर्ट में आज होनी हैं सुनवाई

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तरप्रदेश में तीन अलग अलग जगह  पनपे मंदिर मस्जिद विवाद  की आज प्रदेश की तीन अलग अदालतों में सुनवाई होनी  है। कहीं प्रवेश को लेकर तो कहीं जमीनी विवाद को लेकर ये मामले अदालतों में चल रहे है, जिन पर सुनवाई होनी है। मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह, टीले वाली मस्जिद और ताजमहल में एंट्री का मामला।

आपको बता दें कानून की पढ़ाई कर रहीं सात छात्राओं ने मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान  और शाही ईदगाह  मामले में  जिला कोर्ट में अर्जी लगाई है जिस पर आज मथुरा जिला कोर्ट  सुनवाई करेगा। बताया जा रहा है कि इस याचिका में शाही ईदगाह को हटाकर 13.37 एकड़ भूमि श्रीकृष्ण जन्मस्थान को देने की मांग की गई है।   

इलाहाबाद हाईकोर्ट में ताजमहल  में परमहंस दास साधु की प्रवेश और पूजा की मांग को लेकर लगी याचिका पर सुनवाई होनी है।दरअसल  उन्होंने इलाहाबाद हीकोर्ट से धर्म दंड और गेरुआ वस्त्र के साथ ताजमहल में एंट्री करने की अनुमति दिए जाने की मांग कोर्ट से की है। जानकारी के मुताबिक  परमहंस दास को धर्मदंड के कारण ताजमहल में जाने से रोका गया , दजब उन्होंने दूसरी बार जाने का प्रयास किया गया तब उन्हें  पुलिस ने उन्हेंं  अयोध्या वापस भेज दिया था.


टीले वाली मस्जिद  के नजदीक कुएं पर पूजा करने वाली अर्जी पर भी आज लखनऊ की जिला अदालत में फिर सुनवाई होनी है।  कल इस मामले में दोनों पक्षों की दलीलों को अदालत ने सुना था।  

 

 

Created On :   31 May 2022 10:18 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story