गुजरात में फिर मिली BSF को पाकिस्तानी बोट्स, सर्च ऑपरेशन जारी
डिजिटल डेस्क, कच्छ। गुजरात के कच्छ जिले के हरामी नाला इलाके में शुक्रवार रात सीमा सुरक्षा बल (BSF) को 5 पाकिस्तानी फिशिंग बोट्स मिली है। BSF ने इन पाकिस्तानी बोट्स को अपने कब्जे में ले लिया है। बोट्स मिलने के बाद से ही BSF ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया था जो अभी तक जारी है। तलाशी में अब तक कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। शुक्रवार को विशेष ऑपरेशन के दौरान रात के करीब 10:45 बजे BSF ने फिशिंग बोट्स जब्त की।
Border Security Force, Gujarat: BSF seized 5 Pakistan
— ANI (@ANI) October 12, 2019
fishing boats during a special operation in Harami Nullah area y"day at about 2245 hours. A thorough search operation of the area has been launchedthe search operation is still underway. Till now nothing suspicious recovered. pic.twitter.com/vfCS2k1Kso
जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान लगातार भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा है। लाइन ऑफ कंट्रोल के जरिए भारतीय सेना पाकिस्तान और आतंकियों को अंदर घुसने नहीं दे रही है तो वह अब समुद्री रास्ते से घुसपैठ करने की फिराक में है। वैसे अब तक इस रास्ते से किसी भी आतंकी द्वारा घुसपैठ करने की कोई जानकारी नहीं है, लेकिन बता दें कि इससे पहले भी 5 अक्टूबर को BSF द्वारा कच्छ के ही सरक्रीक क्षेत्र से दो पाकिस्तानी नाव बरामद की गई थी। हालांकि उस समय भी मछली पकड़ने के सामान के अलावा कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी।
Border Security Force (BSF) Gujarat, PRO: A patrolling party of BSF while patrolling in the area of Dafa creek, seized 2 wooden Pakistani fishing boats, today. A thorough search operation of the area is underway. Till now nothing suspicious has been recovered from the area. pic.twitter.com/mR1iJUpLqc
— ANI (@ANI) October 5, 2019
Created On :   12 Oct 2019 11:07 AM GMT