वर्धमान मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में लगी आग, एक की मौत मरीजों में फैली दहशत

Fire broke out in covid ward of Vardhman Medical College, one died, panic spread among patients
वर्धमान मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में लगी आग, एक की मौत मरीजों में फैली दहशत
 पश्चिम बंगाल वर्धमान मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में लगी आग, एक की मौत मरीजों में फैली दहशत
हाईलाइट
  • पांच सदस्यीय कमेटी करेगी जांच

डिजिटल डेस्क, कलकत्ता। आज सुबह ही पश्चिम बंगाल के वर्धमान मेडिकल कॉलेज में बड़ा हादसा हो गया। कॉलेज से जुडें अस्पताल के कोविड वार्ड में अचानक आग लग गई। जिसमें एक मरीज की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं वार्ड में इलाज के लिए भर्ती अन्य मरीजों में डर पैदा हो गया है।  मिली जानकारी के मुताबिक मृत मरीज की पहचान 60 वर्षीय संध्या रॉय के रूप में हुई है, जो बर्दवान जिले की बतायी जा रही है। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक हॉस्पीटल के राधारानी वार्ड में शनिवार तड़के अचानक आग लग गई।  आग की लपटें देखकर भर्ती मरीजों के परिजनों से पहले तो खुद आग बूझाने का प्रयास किया और तुरंत फायर ब्रिगेड को बुला लिया गया। फायर कर्मियों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। वहीं अब अस्पताल प्रबंधन ने जांच के आदेश दे दिए है। इसके लिए पांच सदस्यीय एक जांच कमेटी का गठन किया गया है।   जांच दल का गठन किया गया है।

Created On :   29 Jan 2022 6:42 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story