फेसबुक ने बदला नाम, अब 'मेटा' के नाम से जाना जाएगा, जुकरबर्ग ने किया ऐलान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ने 17 साल बाद अपना नाम बदल लिया है। गुरुवार को जुकरबर्ग ने कंपनी का नाम फेसबुक से बदलकर "मेटा" करने की घोषणा कर दी है। पिछले कुछ दिनों से फेसबुक के नाम बदले जाने की अटलकें लगाई जा रही थीं। आखिरकार आज कंपनी के फाउंडर और सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने नए नाम का ऐलान कर सभी अटकलों को विराम दे दिया है।
मार्क जुकरबर्ग ने कंपनी के कनेक्ट वर्चुअल रियलीट कॉन्फ्रेंस में कहा कि, " हम जो कुछ भी करते हैं उसे शामिल करने के लिए एक नया कंपनी ब्रांड अपनाने का समय आ गया है। जुकरबर्ग ने कहा कि अब हम मेटावर्स होने जा रहे हैं फेसबुक नहीं।"
आपको बता दें कि फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने जुलाई में earning कॉल में कहा था कि, " कंपनी का भविष्य "मेटावर्स" में है। फेसबुक जो लक्ष्य बना रहा है, वह एक अल्फाबेट इंक जैसी होल्डिंग कंपनी है - जो कि एक संगठन के तहत इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप, ओकुलस और मैसेंजर जैसे कई सोशल नेटवर्किंग ऐप में से एक है।"
Created On :   29 Oct 2021 1:12 AM IST