दिल्ली से जबलपुर जा रहे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली से जबलपुर आ रहे एक स्पाइसजेट के विमान के केबिन में धुआं उठने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। विमान की इमरजेंसी लैंडिंग दिल्ली एयरपोर्ट पर कराई गई है।
स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि फ्लाइट के टेक ऑफ करने के बाद जब विमान 5 हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंचा तो पायलट के केबिन में धुआं देखा गया। इसके बाद विमान को वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया। स्पाइसजेट के इस प्लेन ने दिल्ली एयरपोर्ट से सुबह 6:15 पर जबलपुर के लिए उड़ान भरी थी।
#WATCH | A SpiceJet aircraft operating from Delhi to Jabalpur returned safely to the Delhi airport today morning after the crew noticed smoke in the cabin while passing 5000ft; passengers safely disembarked: SpiceJet Spokesperson pic.twitter.com/R1LwAVO4Mk
— ANI (@ANI) July 2, 2022
न्यूज एजेंसी ANI की ओर से जारी किए गए एक वीडियो में साफ-साफ नजर आ रहा है कि यात्रियों से भरे विमान में अचानक धुआं उठने लगा और अंदर बैठे यात्रियों को धुएं से काफी परेशानी हो रही है। विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद यात्रियों को फिलहाल एयरपोर्ट पर ही रखा गया है। बताया जा रहा है कि दूसरे विमान से यात्रियों को जबलपुर भेजा जाएगा।
शिवसेना ने DGCA पर साधा निशाना
विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना के बाद शिवसेना की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने DGCA पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर लिखा, "अद्भुत! DGCA की नीति आंखें बंद के साथ जारी है। हॉर्स ट्रेडिंग के लिए पसंदीदा एयरलाइन होने के कारण एयरलाइन के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सकता। यात्रियों और एयरलाइन के लिए दिन बचाने के लिए जारी क्रू को सलाम।"
Amazing. @DGCAIndia continues with their eyes wide shut policy. Can’t take action against airline since its the preferred airline for horse trading. Hats off to the crew who continue to save the day for the passengers and the airline. https://t.co/LhApLEC13U
— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) July 2, 2022
दो हफ्ते में स्पाइसजेट के विमान के साथ दूसरी घटना
इससे पहले 19 जून को पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले स्पाइसजेट विमान की पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। इस विमान में 185 लोग सवार थे। टेक ऑफ के कुछ ही मिनट के बाद इस विमान के एक पंखे में आग लग गई थी, जो स्थानीय लोगों ने नीचे से देखी और तुरंत प्रशासन को इसकी सूचना दी, जहां प्रशासन ने तुरंत एक्शन लेते हुए एयरपोर्ट पहुंचकर इमरजेंसी लैंडिंग कराई थी।
Created On :   2 July 2022 9:29 AM IST