ED ने अटैच की हाफिज सईद से पैसे लेने वाले कश्मीरी व्यापारी वटाली की संपत्ति
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मनी लांड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। ईडी ने हरियाणा में मौजूद कश्मीरी व्यापारी जहूर अहमद वटाली की 1.3 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है। ईडी के मुताबिक ये संपत्ति आतंकी हाफिज सईद के पैसों से खरीदी गई है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 2017 में वटाली को गिरफ्तार किया था, जो फिलहाल तिहाड़ जेल में है। बता दें कि हाफिज सईद 26/11 मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है।
इडी ने वटाली की 24 संपत्तियों की जांच की है, जिनकी कीमत 15 करोड़ रुपए से भी ज्यादा बताई जा रही है। वटाली की ज्यादातर संपत्ति हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में हैं। एनआईए के अधिकारी वटाली के घर सोमवार रात पहुंचे थे। बता दें कि एनआईए ने आतंकियों को फंड उपलब्ध कराने वाले टेरर मॉड्यूल का 2018 में भंडाफोड़ किया था, जिसके बाद 3 लोगों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था। पकड़े गए लोग हाफिज सईद के संगठन जमात उल दावा से संबधित बताए गए थे।
वटाली को पैसे किसी काम के एवज में मिले थे। एजेंसी ने पहले बताया था कि वटाली को पाकिस्तानी हाई कमीशन, पाकिस्तानी आईएसआई और दुबई के हवाले से मिले थे। जानकारी के मुताबिक वटाली के सैय्यद सलाहुद्दीन और हाफिज सईद के साथ अच्छे संबंध हैं। वटाली का संबंध लश्कर औ जैश ए मोहम्मद से भी बताया जा रहा है।
ED attaches property at Gurugram worth Rs. 1.03 Crore of Zahoor Ahmad Shah Watali under PMLA in the case of terror financing by Hafiz Muhammad Saeed (Founder of Lashkar-e-Taiba and Jamaat-Ud-Dawa).
— ED (@dir_ed) March 12, 2019
Created On :   12 March 2019 8:20 PM IST