NIA को भेजा गया ई मेल, प्रधानमंत्री मोदी को जान से मारने की दी धमकी

E-mail sent to NIA, threatens to kill PM Modi
NIA को भेजा गया ई मेल, प्रधानमंत्री मोदी को जान से मारने की दी धमकी
ईमेल भेजने वाले ने लिखा कि उनके पास 20 किलो RDX मौजूद NIA को भेजा गया ई मेल, प्रधानमंत्री मोदी को जान से मारने की दी धमकी
हाईलाइट
  • ईमेल भेजने वाले ने कहा कि साजिश का पर्दाफास न हो इसलिए वह आत्महत्या कर रहा है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाला एक ईमेल नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी को भेजा गया है। मिली जानकारी के अनुसार यह मेल NIA की मुंबई यूनिट को भेजा गया है। धमकी भरे मेल के मिलने के बाद से ही NIA की टीम एक्टिव हो गई है और मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच शुरू कर दी गई है। 

 ईमेल भेजने वाले ने यह भी कहा है कि उनके पास 20 किलो आरडीएक्स और 20 स्लीपर सेल भी मौजूद है। जिसके सहारे वह और उसके लोग प्रधानमंत्री को मारने के लिए तैयार हैं। इसके साथ ही ईमेल भेजने वाले ने कहा कि साजिश का पर्दाफास न हो इसलिए वह आत्महत्या कर रहा है। 

 NIA को मिले इस मेल में कहा गया है कि आगे दो करोड़ लोगों को मारने का प्लान है। मेल के मुताबिक पहले ही हमले की योजना तैयार हो चुकी है। मेल में बताया गया है कि मेल लिखने वाले के संबध कई आतंकियों से है। हांलाकि मेल में कितनी सच्चाई है किसने और कहां से भेजा है इसके बारे में पता करने की कोशिश की जा रही है। 

आपको बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी भरे ई मेल मिलने के बाद सुरक्षा बलों को अलर्ट कर दिया गया है। NIA की टीम जिस मेल आईड़ी से मेल भेजा गया है उसका आईपी एड्रेस ट्रेस कर आरोपी का पता लगाने का प्रयास कर रही है। 

बता दें प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप यानी SPG की होती है। सबसे पहले SPG जवानों का ही सुरक्षा घेरा प्रधानमंत्री के चारों ओर रहता है।पीएम की सुरक्षा में लगे SPG जवान किसी भी स्थिति से निपटने में सक्षम होते है।  NIA को मिले मेल काे बारे में SPG को जानकारी दे दी गई है।

Created On :   1 April 2022 6:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story