भूकंप के झटको से दहला दिल्ली-एनसीआर
- दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में 7 बजकर 57 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की राजधानी में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसके अलावा कश्मीर में भी भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए। जानकारी के मुताबिक दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में 7 बजकर 57 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता रेक्टर स्केल पर 5.5 से 5.9 बताई जा रही है। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदू कुश इलाका रहा. अभी तक किसी भी तरह के जानमाल की हानि की खबर नहीं आई है। इससे पहले भी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं।
आपको बता दें कि नए साल के पहले दिन यानी रविवार देर रात दिल्ली में भी भूकंप आया था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि रात 1:19 बजे 3.8 तीव्रता का भूकंप आया। इसका केंद्र हरियाणा के झज्जर में था। इसकी गहराई जमीन से 5 किमी नीचे थी। हालांकि इसमें कोई नुकसान नहीं हुआ।
पाकिस्तान में भी महसूस हुए झटके
अफगानिस्तान में केंद्र होने के चलते पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। जानकारी के मुताबिक, इस्लामाबाद में भूकंप के झटके काफी तेज थे। भूकंप के झटके पाकिस्तानी सेना के मुख्यालय रावलपिंडी में भी महसूस किए गए। इसका असर उज्बेकिस्तान और अफगानिस्तान में भी देखा गया है। अभी तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप की तीव्रता 5.5 बताई गई है। पाकिस्तान से आ रही खबरों के मुताबिक भूकंप के झटके 2 मिनट 6 सेकेंड तक महसूस किए गए। हालांकि इनकी तीव्रता एक जैसी नहीं थी और यह घटती-बढ़ती रही।
Created On :   5 Jan 2023 8:01 PM IST