केजरीवाल: कोरोना से 4 कदम आगे चल रही दिल्ली सरकार, जरूरत से ज्यादा आवश्यक इंतजाम
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि, जहां कोरोनावायरस के मामले बढ़ रहे हैं, वहीं सरकार इस संक्रमण से निपटने की तैयारी में चार कदम आगे है। केजरीवाल ने कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण के कारण अब तक 398 लोगों की मौत हो चुकी है।
उन्होंने कहा, पिछले कुछ दिनों से मामले बढ़ रहे हैं और मैं विश्वास दिलाता हूं कि हम योजना बनाने में चार कदम आगे हैं। हमने जरूरत से ज्यादा आवश्यक इंतजाम किए हैं। कोरोनोवायरस से लड़ने के लिए हम परमानेंट लॉकडाउन नहीं लगा सकते। केजरीवाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि हमारा मकसद यह है कि मामलों से निपटने के लिए अस्पतालों में पर्याप्त बेड और व्यवस्था हो और कम मौतें हों।
#WATCH: "Most of the people are recovering, and they are recovering at home. There is no need to panic," says Delhi CM Arvind Kejriwal #COVID19 pic.twitter.com/92ELnfqgKV
— ANI (@ANI) May 30, 2020
उन्होंने कहा, हमने कोरोना (वायरस) के रोगियों के इलाज के लिए बड़ी संख्या में बेड की व्यवस्था की है। हालांकि, मामलों की संख्या बढ़ रही है, हमारे पास उनके इलाज की पर्याप्त व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि पिछले हफ्ते शहर में कोरोना के इलाज के लिए 4,500 बेड थे।
Out of the total patients, only 2100 are in hospitals rest are undergoing treatment at their homes. 6500 beds are ready till date and 9500 beds will be ready by another week: Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal pic.twitter.com/txI2a2xzzj
— ANI (@ANI) May 30, 2020
केजरीवाल ने कहा, पिछले सप्ताह में, हमने 2,100 और बेड की व्यवस्था की। हमारे पास अब लगभग 6,500 बेड हैं। पांच जून तक, हमारे पास 9,500 बेड होंगे। हम अस्पतालों और होटलों को टेकओवर कर वहां बेड का इंतजाम कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि पिछले 15 दिनों में कोरोना के मामले दोगुना हुए हैं और सिर्फ 2,100 लोग अस्पतालों में हैं, बाकी सबका इलाज घरों में हो रहा है। आज, 17,386 मामले हैं और सिर्फ 2,100 मरीज अस्पतालों में हैं, पिछले 15 दिनों में सिर्फ 600 और लोग अस्पताल में भर्ती हुए हैं।
Created On :   30 May 2020 4:00 PM IST