बिजली संकट पर मोदी सरकार की आलोचना, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कसा तंज

Criticism of Modi government on power crisis, senior Congress leader P Chidambaram took a jibe
बिजली संकट पर मोदी सरकार की आलोचना, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कसा तंज
नई दिल्ली बिजली संकट पर मोदी सरकार की आलोचना, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कसा तंज
हाईलाइट
  • बिजली संकट के लिए मोदी सरकार को दोष नहीं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में पनप रहे बिजली संकट को लेकर  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने मोदी सरकार पर तंज कसा। शनिवार को उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि देश में पर्याप्त मात्रा में कोयला उपलब्ध हैं, ताप संयंत्रों में बिजली बनाने की क्षमता है उसके बावजूद भी देश की राजधानी समेत कई राज्य बिजली की भारी कमी से जूझ रहे है। कांग्रेस नेता ने बिजली संकट के लिए मोदी सरकार को दोषी न ठहराते हुए कांग्रेस के 60 साल के शासन को जिम्मेदार ठहराया। हालांकि कांग्रेस नेता के इस ट्वीट को मोदी सरकार की आलोचना और तंज के तौर पर देखा जा रहा है।   

हालांकि केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने देश में पनपे बिजली संकट के पीछे का कारण रूस में गैस की आपूर्ति ठप होना बताया गया है।  उन्होंने कहा अभी  थर्मल पावर प्लांट में 21 मिलियन टन कोयले का स्टॉक है, जो दस दिन के लिए काफी है, कोल इंडिया को मिलाकर भारत के पास कुल 30 लाख टन का स्टॉक है, ये 70 से 80 दिन स्टॉक है, मौजूदा स्थिति स्थिर है। 

केंद्र सरकार ने यूपी में बिजली आपूर्ति बनाए रखने में मदद के लिए  657 यात्री ट्रेनों को  रद्द कर दिया है। इसके पीछे की वजह थर्मल  पावर स्टेशनों को जल्द से जल्द कोयला सप्लाई करने का तर्क दिया जा रहा है। यात्री गाड़ियों के रद्द होने से कोयले से भरी माल गाडियों को आसानी से  रास्ता मिलेगा और कम समय में बिजली संयंत्रों को कोयल पहुंच सकेगा। 

कांग्रेस नेता ने ट्वीट में लिखा कि कोयला, रेलवे या बिजली मंत्रालयों में कमी नहीं है, दोष तो इन विभागों के मंत्री रह चुके कांग्रेसी नेताओं का है, उन्होंने चुटकी लेते लिखा कि मोदी सरकार ने यात्री ट्रेनों को रद्द कर कोयला ट्रेनों को चलाने का सही समाधान खोज लिया है। मोदी है मुमकिन है। 

राहुल गांधी ने एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि मैं फिर से कह रहा हूं यह संकट छोटे उद्योगों को तबाह कर देगा। जिससे बेरोजगारी  बढ़ेगी। बिजली के अभाव में छोटे बच्चे इस भीषण गर्मी को बर्दाशत नहीं कर सकते। अस्पतालों में भर्ती मरीजों की जिंदगी दांव पर है। रेल मेट्रो सेवाएं को रद्द करने से आर्थिक नुकसान होगा। उन्होंने हैशटेग #BJPFAILSINDIA   का  यूज करते हुए मोदी सरकासे सवालों के जरिए तीखे हमले किए, गांधी ने पीएम मोदी से पूछा मोदी जी क्या आपको देश और लोगों की चिंता नहीं है।
 

Created On :   30 April 2022 10:48 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story