अमेरिका की जमी हुई झील पर फोटो क्लिक करने पहुंचा आंध्र प्रदेश का कपल, डूबने से हुई मौत

Couple from Andhra Pradesh reached to click photos on frozen lake of America, died due to drowning
अमेरिका की जमी हुई झील पर फोटो क्लिक करने पहुंचा आंध्र प्रदेश का कपल, डूबने से हुई मौत
अमरावती अमेरिका की जमी हुई झील पर फोटो क्लिक करने पहुंचा आंध्र प्रदेश का कपल, डूबने से हुई मौत
हाईलाइट
  • अमेरिका की जमी हुई झील पर फोटो क्लिक करने पहुंचा आंध्र प्रदेश का कपल
  • डूबने से हुई मौत

डिजिटल डेस्क, अमरावती। आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले का एक कपल अमेरिकी राज्य एरिजोना में जमी हुई झील पर चलते समय बर्फ में गिरने के चलते डूब गया। गुंटूर जिले में उनके परिवार तक पहुंची जानकारी के अनुसार, कोकोनिनो काउंटी के वुड्स कैन्यन लेक में 26 दिसंबर को हुए हादसे में नारायण मुद्दाना (40) और हरिता मुड्डाना (36) की मौत हो गई। एरिजोना में सात साल से रह रहे कपल अपनी बेटियों पुजिता (12) और हर्षिता (10) के साथ झील पर गए थे। झील की तस्वीरें लेने के दौरान अचानक बर्फ गिर गई और कपल डूब गया। इस दौरान उनके बच्चे किनारे पर खड़े थे। खबरों के मुताबिक, एक अन्य तेलुगू व्यक्ति गोकुल मेदिसेटी (47) भी उसी झील में डूब गए, लेकिन उनके बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है। आपातकालीन आपदा टीमों ने बचाव अभियान शुरू किया। हरिता का शव उसी दिन मिला, जबकि उसके पति का शव अगले दिन बरामद किया गया था।

पलपरू गांव में नारायण के पिता वेंकट सुब्बा राव और मां वेंकट रत्नम सदमे में है। सुब्बा राव ने कहा कि उन्होंने सोमवार को नारायण से फोन पर बात की और अमेरिका में सर्दी को देखते हुए उनका हालचाल पूछा। हालांकि, उन्होंने अपने माता-पिता से कहा कि उनके क्षेत्र में बहुत अधिक प्रभाव नहीं है और वह साल के अंत में छुट्टियों पर जा रहे हैं। एक साधारण परिवार में जन्मे नारायण ने जीवन में ऊपर आने के लिए कड़ी मेहनत की। एमएससी की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने मलेशिया में नौकरी हासिल की और बाद में अमेरिका चले गए। उन्होंने हरिता से शादी की, जो उसी जिले के अन्नपरु गांव की रहने वाली थी। दंपति अपने बच्चों के साथ इस साल जून में घर आए थे।

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   28 Dec 2022 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story