Coronavirus: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव, कुछ दिन होम आइसोलेशन में रहेंगे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित अमित शाह की कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आई है। इस संबंध में उन्होंने ट्वीट कर बताया कि आज (शुक्रवार, 14 अगस्त) मेरी कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं। बता दें कि गृहमंत्री दो अगस्त को कोरोना पॉजिटिव हो गए थे।
ट्वीट में उन्होंने लिखा कि आज मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं और इस समय जिन लोगों ने मेरे स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामनाएं देकर मेरा और मेरे परिजनों को ढांढस बंधाया, उन सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं। डॉक्टर्स की सलाह पर अभी कुछ और दिनों तक होम आइसोलेशन में रहूंगा।
2 अगस्त को मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए थे शाह
इससे पहले 2 अगस्त को गृह मंत्री अमित शाह ने खुद जानकारी देते हुए बताया था कि वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शाह को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोरोना के लक्षण दिखने के बाद गृहमंत्री ने टेस्ट करवाया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
गृहमंत्री अमित शाह के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद कई बड़ी हस्तियों ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा कि अमित जी, हर चुनौती के सामने आपकी दृढ़ता और इच्छा शक्ति एक मिसाल रही है। कोरोना वायरस की इस बड़ी चुनौती पर भी आप निश्चित रूप से विजय प्राप्त करेंगे, ऐसा मेरा विश्वास है। आप जल्द से जल्द स्वस्थ हों, यही मेरी ईश्वर से प्रार्थना है।
Created On :   14 Aug 2020 6:22 PM IST
Tags
- अमित शाह पीएम मोदी
- गृहमंत्री अमित शाह
- केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह
- अमित शाह कोरोना अपडेट
- अमित शाह कोरोना की रिपोर्ट
- अमित शाह कोरोना परीक्षण नकारात्मक
- अमित शाह स्वास्थ्य अद्यतन
- गृह मंत्री अमित शाह कोरोना परीक्षण
- अमित शाह पीएम मोदी
- गृहमंत्री अमित शाह
- केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह
- अमित शाह कोरोना अपडेट
- अमित शाह कोरोना की रिपोर्ट
- अमित शाह कोरोना परीक्षण नकारात्मक
- अमित शाह स्वास्थ्य अद्यतन
- गृह मंत्री अमित शाह कोरोना परीक्षण