Coronavirus in India: देश में पहली बार 24 घंटे में 15,968 नए केस, मरीजों की कुल संख्या 4.56 लाख से ज्यादा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार तेजी से इजाफा हो रहा है। यहां संक्रमितों का आंकड़ा 4.56 लाख के पार पहुंच गया है। बुधवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान देश में सर्वाधिक 15,968 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। पहली बार एक दिन में संक्रमण के इतने मरीज पाए गए हैं। इसी के साथ देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4 लाख 56 हजार 183 हो गई है। अब तक 14 हजार 476 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2 लाख 58 हजार 685 मरीज ठीक हुए हैं। देश में कोरोना के 1 लाख 83 हजार 22 सक्रिय मामले हैं।
465 deaths and highest single-day spike of 15968 new #COVID19 positive cases reported in India in last 24 hrs.
— ANI (@ANI) June 24, 2020
Positive cases in India stand at 456183 including 183022 active cases, 258685 cured/discharged/migrated 14476 deaths: Ministry of Health pic.twitter.com/ubjIQ9ThvW
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया, 23 जून तक 73 लाख 52 हजार 911 कोरोना सैंपल्स का टेस्ट किया गया। पिछले 24 घंटों में 2 लाख 15 हजार 195 सैंपल्स का टेस्ट किया गया।
73,52,911 samples tested till 23rd June. 2,15,195 samples tested in the last 24 hours: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/eWD8XCedTi
— ANI (@ANI) June 24, 2020
राजस्थान में आज कोरोना के 182 नए केस सामने आए और 7 की मौत हुई। इसी के साथ राज्य में पॉजिटिव मामलों की संख्या 15,809 हो गई है। इनमें 3013 ऐक्टिव केस हैं जबकि 372 लोगों की मौत हो चुकी है।
Rajasthan reports 7 deaths and 182 new #COVID19 positive cases today. The total number of positive cases in the state stands at 15809 including 3013 active cases and 372 deaths: State Health Department pic.twitter.com/e23zhPjaSZ
— ANI (@ANI) June 24, 2020
ओडिशा में 282 नए केस बाद राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 5,752 है, इनमें से 1,740 ऐक्टिव केस हैं और 3,988 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
282 new #COVID19 positive cases reported in Odisha, taking the total number of positive cases in the state to 5752, of which 1740 are active and 3988 have recovered: Odisha Information Public Relations Department
— ANI (@ANI) June 24, 2020
देश में कोविड-19 मरीजों का रिकवरी रेट अब लगभग 56.38 प्रतिशत हो गया है। सरकारी प्रयोगशालाओं की संख्या 726 हो गई है और निजी प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़कर 266 हो गई है, जो कुल 992 है।
महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। यहां 1 लाख 39 हजार 10 मामले सामने आए हैं। अब तक 6,531 मौतें हुई हैं। दूसरे सबसे अधिक मामलों वाला राज्य अब दिल्ली बन गया है, जिसने तमिलनाडु को पीछे छोड़ दिया है।
राष्ट्रीय राजधानी में 66,602 मामले हैं और 2,301 मौतें हुईं और तमिलनाडु में 833 मौतों के साथ 64,603 मामले दर्ज किए गए। 10 हजार से अधिक मामलों वाले राज्यों में गुजरात में 28,371 मामले आए और 1,710 मौतें हुईं। इसके बाद संक्रमण के मामलों में उत्तर प्रदेश (18,893), मध्य प्रदेश (12,261), पश्चिम बंगाल (14,728) और हरियाणा (11,520) हैं।
Created On :   24 Jun 2020 8:57 AM IST