Coronavirus in India: इटली को पछाड़ 6वां सबसे प्रभावित देश बना भारत, मामले 2 लाख 36 हजार के पार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस का कोहराम इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि भारत ने इटली को भी पछाड़ दिया है। अब भारत दुनिया के सबसे प्रभावित देशों में 6 वें स्थान पर पहुंच गया है। यहां संक्रमितों की तादाद 2 लाख 36 हजार के पार पहुंच गई है। पिछले पांच दिनों में हर रोज 8-9 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं।
शनिवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान 9887 मामले सामने आए हैं और 294 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 2 लाख 36 हजार 657 हो गई है। महामारी की वजह से अब तक 6642 लोगों की मौत हुई है जबकि, 1 लाख 14 हजार 73 मरीज ठीक हो चुके हैं। 1 लाख 15 हजार 942 सक्रिय मामले हैं।
India reports 9887 new #COVID19 cases 294 deaths in the last 24 hours. Total number of cases in the country now at 236657, including 115942 active cases, 114073 cured/discharged/migrated and 6642 deaths: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/1URmVp49Ww
— ANI (@ANI) June 6, 2020
कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर दो महीने तक लागू लॉकडाउन के 5वें चरण यानी अनलॉक 1.0 के शुरू होने के बाद से कोरोना मामलों में ज्यादा इजाफा देखने को मिल रहा है। 1 जून से लगातार हर दिन ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।
देखिए कब कितने मामले सामने आए और कितने लोगों ने दम तोड़ा-
तारीख |
मामले |
मौत |
6 जून | 9,887 | 294 |
5 जून |
9,851 |
273 |
4 जून |
9,304 | 260 |
3 जून | 8,909 | 217 |
2 जून | 8,171 | 204 |
1 जून | 8,394 | 230 |
राज्यों की स्थिति...
- झारखंड में 24 घंटे के दौरान 95 नए केस सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 938 हो गई है। इनमें 521 ऐक्टिव केस हैं, 410 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं और 7 लोगों की मौत हुई है।
Jharkhand reports 95 new cases of #COVID19 in the last 24 hours. The total number of cases in the State stands at 938 including 521 active cases, 410 recovered and 7 deaths: State Health Department pic.twitter.com/lxc25SuV1o
— ANI (@ANI) June 6, 2020
- महाराष्ट्र से राहत की खबर आई है कि बीते 24 घंटे में एक भी पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है। हालांकि इस दौरान पहले से संक्रमित दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है। यहां कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की कुल संख्या 2,561 है। वहीं, मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 33 हो गया है।
In the last 24 hours, no police personnel tested positive for #COVID19, however, 2 personnel succumbed to the infection. Total number of police personnel who have tested positive for the virus is at 2,561; death toll stands at 33: Maharashtra Police pic.twitter.com/sVC8xSeRGe
— ANI (@ANI) June 6, 2020
- ओडिशा में 173 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,781 हो गई है।
173 more #COVID19 cases reported in Odisha. Total number of cases in the state is now at 2781, including 1167 active cases, 1604 recovered 10 deaths (other reasons in 2 cases): State Health Department pic.twitter.com/hfoDRaOpld
— ANI (@ANI) June 6, 2020
- मणिपुर में कोरोना के 11 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 143 हो गई है इनमें से 91 ऐक्टिव केस हैं।
Manipur reports 11 new cases of #COVID19, taking the total number of cases in the state to 143 including 91 active cases: State Government pic.twitter.com/era7hsHyQ9
— ANI (@ANI) June 6, 2020
Created On :   6 Jun 2020 9:22 AM IST