कोरोनावायरस: भारत में 73 मामलों की पुष्टि, स्वास्थ्य मंत्री बोले- रोकथाम के लिए देश में पूरी तैयारी
- भारत में कोरोनावायरस के मामलों का आंकड़ा बढ़कर 73 हुआ
- स्वास्थ्य मंत्री ने कहा
- देश में 51 लैब और कलेक्शन सेंटर हैं
- यह 56 लोकेशन पर काम कर रहे हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस के मामलों का आंकड़ा बढ़कर 73 तक पहुंच गया है। चीन से पूरी दुनिया में फैल रहे कोरोना को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने महामारी घोषित कर दिया है। वहीं केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन सिंह ने गुरुवार को कहा कि, देश में वायरस की रोकथाम के लिए पूरी तैयारी की गई है। देश की 56 लोकेशन पर 51 लैब और कलेक्शन सेंटर काम कर रहे हैं।
Union Health Minister Harsh Vardhan, in Lok Sabha: Even now, despite this being such a big task, activities are being coordinated at 51 laboratories across the country and collection centres at 56 locations. #Coronavirus https://t.co/Y47tOdkvCq
— ANI (@ANI) March 12, 2020
कोरोनावायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने लोकसभा में जानकारी दी। उन्होंने कहा, केंद्र सरकार हर राज्य सरकार के संपर्क में है और हर दिन डिटेल रिपोर्ट साझा की जा रही है। भारत सरकार की तरफ से विदेश से भारतीयों को लाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। डॉ. हर्षवर्धन ने बताया, सरकार की ओर से 30 से 40 हजार लोगों पर नजर रखी जा रही है। हर राज्य शाम को पूरी जानकारी केंद्र के साथ साझा करता है।
राज्यसभा चुनाव: बीजेपी ने जारी की पांच उम्मीदवारों की लिस्ट, MP से सुमेर सोलंकी को टिकट
स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि, अगर पहले दिन स्क्रीनिंग में वायरस निगेटिव है इसका मतलब यह नहीं कि वह दो दिन बाद पॉजिटिव नहीं हो सकता। 30 एयरपोर्ट पर निगरानी रखी जा रही है इसलिए स्क्रीनिंग के मामले पर संदेह नहीं होना चाहिए।
पोस्टर विवाद: SC ने योगी सरकार से पूछा- किस कानून के तहत लगाए गए पोस्टर
बता दें कि, कोरोनावायरस ने अब तक देश के 12 राज्यों को अपने चपेट में ले लिया है। सबसे ज्यादा मामले केरल से सामने आए हैं। यहां 17 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। महाराष्ट्र में 11 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। उत्तर प्रदेश में 10 और दिल्ली में 6 मामलों की पुष्टि हुई है।
Created On :   12 March 2020 9:47 AM GMT