400 बच्चों की जान बचाने 10 किलो का बम कंधे पर रख 1km तक दौड़ा पुलिसवाला

Cop sprints 1km with bomb on shoulder to safety in Sagar district
400 बच्चों की जान बचाने 10 किलो का बम कंधे पर रख 1km तक दौड़ा पुलिसवाला
400 बच्चों की जान बचाने 10 किलो का बम कंधे पर रख 1km तक दौड़ा पुलिसवाला

डिजिटल डेस्क, सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले से हैरान करने वाली खबर आई है। एक पुलिसकर्मी ने अपनी जान की परवाह किए बगैर स्कूल के बच्चों की जिंदगी बचाने के लिए 10 किलोग्राम के एक बम को करीब 1 किलोमीटर तक लेकर दौड़ता रहा। इस पुलिसवाले की पहचान हेड कांस्टेबल अभिषेक पटेल के रूप में हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना शुक्रवार सुबह की है। दरअसल, शुक्रवार को मध्यप्रदेश के सागर जिले के चितोरा गांव के एक स्कूल में 10 किलो का बम बैग में मिला था। मौके पर बच्चों की जान बचाने के लिए पुलिस को कुछ नहीं सूझा तो कॉन्स्टेबल अभिषेक पटेल कंधे पर ही बम लेकर स्कूल से दूर भागने लगा।

400 बच्चों की बचाई जिंदगी 
गांव के स्कूल में करीब 400 बच्चे मौजूद थे। इसी बीच पुलिस को स्कूल के बाहर बम होने की सूचना मिली। स्कूल के शिक्षकों के मुताबिक पुलिसवाले मौके पर पहुंचे और हमें स्कूल बंद करने को कहा। कुछ ही मिनटों में वहां पर बम निरोधक दस्ता भी पहुंच गया और मीडिया भी आ गई। लेकिन कोई बम को हाथ लगाने को तैयार नहीं था। इसी बीच हेड कांस्टेबल पटेल ने आगे आकर हिम्मत दिखाई और वह बम को अपने कंधे पर रखकर 1 किलोमीटर दूर ले भागा। 

इस घटना का एक वीडियो वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने बना लिया जिसमें पुलिसवाला कंधे पर बम को लेकर भागता हुआ दिखाई दे रहा है। इस बारे में जब पटेल से बात की तो उन्होंने कहा कि ऐसी ही एक घटना कुछ समय पहले भी सामने आई थी जब वह उस पुलिस टीम का हिस्सा था।

 


 

Created On :   27 Aug 2017 3:52 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story