कांग्रेस की 'थिंक टैंक ग्रुप' की बैठक आज, कई मुद्दों पर होगी चर्चा

Congress think tank group meeting held sonia gandhi residence
कांग्रेस की 'थिंक टैंक ग्रुप' की बैठक आज, कई मुद्दों पर होगी चर्चा
कांग्रेस की 'थिंक टैंक ग्रुप' की बैठक आज, कई मुद्दों पर होगी चर्चा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज (शुक्रवार) कांग्रेस थिंक टैंक ग्रुप की बैठक बुलाई है। यह बैठक उनके दिल्ली आवास में होगी। इस बैठक में पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, अहमद पटेल, एके एंटनी, केसी वेणुगोपाल समेत कई नेता शामिल होंगे। इस बैठक की अध्यक्षता सोनिया गांधी करेंगी। इसमें विधानसभा चुनाव परिणाम और कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। बता दें कांग्रेस ने महत्वपूर्ण मुद्दों पर पार्टी का स्टैंड तय करने के लिए एक विशेष कमिटि बनाई है। 

बैठक में संसद के शीतकालीन सत्र में पार्टी किन मुद्दों को प्रथमिकता से उठाएगी इस पर चर्चा की जा सकती। कांग्रेस के एक नेता का कहना है कि सरकारी कंपनियों में विनिवेश किया जा रहा है। देश में मंदी का माहौल है। वहीं अयोध्या मंदिर पर भी फैसला आने वाला है। ऐसे में बैठक में इन मुद्दों पर पहले बात होगी। गौरतलब है कि संसद का शीतकालील सत्र 18 नवंबर से 13 दिसंबर तक चलेगा। वहीं कांग्रेस ने राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर मामले पर एक अलग कमिटि का गठन किया है। इसमें पूर्वोत्तर के पार्टी नेताओं को शामिल किया है। इस कमिटी की बैठक भी आज शाम को होने वाली है। 

Created On :   25 Oct 2019 8:05 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story