Delhi Assembly Elections: कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, जानें क्या है दिल्ली वालों के लिए खास

Congress Manifesto Congress to release their manifesto for Delhi Elections 2020 Delhi Assembly Election 2020
Delhi Assembly Elections: कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, जानें क्या है दिल्ली वालों के लिए खास
Delhi Assembly Elections: कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, जानें क्या है दिल्ली वालों के लिए खास
हाईलाइट
  • दिल्ली में 300 यूनिट तक बिजली फ्री करने की घोषणा
  • बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का ऐलान
  • महिलाओं को सरकारी नौकरी में आरक्षण देने का वादा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) के लिए कांग्रेस पार्टी ने रविवार को अपना घोषणा पत्र (Election manifesto) जारी कर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने पार्टी नेता अजय माकन और की मौजूदगी में मेनिफेस्टो जारी किया। मेनिफेस्टो में कांग्रेस ने दिल्ली वालों को 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने का वादा किया है। इसके अलावा बेरोजगारों को भत्ता देने की भी घोषणा की गई है।

यह भी पढ़ें: देश के गद्दारों को, गोली मारो....को बयान देकर मुसीबत में फंसे अनुराग ठाकुर

घोषणा पत्र में क्या ?

  • अंडर ग्रेजुएटेड बेरोजगार युवाओं को 5,000 रुपए और पोस्ट ग्रेजुएटेड बेरोजगार युवाओं को 7,500 रुपए को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। इसके साथ में 100 दिन की स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी।
  • सभी छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए ब्याज मुक्त लोन देने की घोषणा।
  • सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33% आरक्षण देने का वादा।
  • सत्ता में आते ही 6 महीने के अंदर बेहतर जनलोकपाल बिल लाने का वादा।
  • बेटियों को पीएचडी स्तर तक की शिक्षा निशुल्क प्रदान करने की घोषणा।
  • सभी वृद्धों, विधवाओं और दिव्यांगों की पेंशन 2,500 रुपए से बढ़ाकर 5,000 रुपए करने का ऐलान।
  • सत्ता पर आते ही 300 यूनिट तक बिजली फ्री करने का वादा। 300-400 यूनिट तक 50%; 400-500 यूनिट तक 30% और 500-600 यूनिट तक 25% सब्सिडी मिलेगी।
  • तिपहिया और इ-रिक्शा चालकों के सभी बाकी लोन माफ किए जाएंगे।
  • "स्वास्थ्य सेवा अधिनियम" लाने का ऐलान। इसके तहत प्रत्येक नागरिक को मुफ्त स्वास्थ्य सेवा और मुफ्त दवाएं मुहैया कराई जाएंगी।
  • AIIMS की तर्ज पर 5 नए अस्पताल बनाने की घोषणा।
  • बजट का 25 फीसदी हिस्सा, प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए खर्च करने का प्रावधान।

गौरतलब है कि कांग्रेस से पहले दिल्ली में आम आदमी पार्टी को कड़ी टक्कर दे रही है बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र ‘दिल्ली संकल्प पत्र’ जारी किया और गरीबों के लिए दो रुपये प्रति किलो के भाव से अच्छा आटा और हर घर को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति करने का वादा किया है। इसके साथ ही केंद्र सरकार के जल जीवन मिशन की तर्ज पर पार्टी हर परिवार को स्वच्छ पेयजल भी देगी। आयुष्मान भारत और किसान सम्मान निधि को भी लागू करने का वादा किया है। रोजगार बढ़ाने के लिए पार्टी सभी सरकारी रिक्त पदों पर भर्ती करेगी।

8 फरवरी को चुनाव
दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर 8 फरवरी को मतदान होना है, जिसके नतीजे 11 फरवरी को घोषित कर दिए जाएंगे। वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी को समाप्त हो जाएगा। बता दें कि 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता के आधार पर आम आदमी पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी और विरोधियों का सूपड़ा साफ कर दिया था। आम आदमी पार्टी ने इस चुनाव में 70 में से 67 सीटें प्राप्त की थी, जबकि भाजपा सिर्फ 3 सीटें जीतने में कामयाब हो सकी थी। वहीं कांग्रेस एक भी सीट प्राप्त करने में असफल रही थी।

Created On :   2 Feb 2020 4:08 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story