मनीष सिसोदिया को 4 मार्च तक सीबीआई रिमांड, सीबीआई ने मांगी थी पांच दिन की रिमांड, आप का विरोध प्रदर्शन जारी

CBI will present Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia in the liquor policy case in Rouse Avenue Court today
मनीष सिसोदिया को 4 मार्च तक सीबीआई रिमांड, सीबीआई ने मांगी थी पांच दिन की रिमांड, आप का विरोध प्रदर्शन जारी
दिल्ली शराब घोटाला केस मनीष सिसोदिया को 4 मार्च तक सीबीआई रिमांड, सीबीआई ने मांगी थी पांच दिन की रिमांड, आप का विरोध प्रदर्शन जारी
हाईलाइट
  • मनीष सिसोदिया को कल गिरफ्तार किया था

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाला मामले में 26 फरवरी को गिरफ्तार किए गए दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई आज दोपहर 2 बजे साउथ एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी। कल सीबीआई ने सिसोदिया से 8 घंटे पूछताछ की थी, उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।

गौरतलब है कि जुलाई 2022 में दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की थी। उन्होंने सिसोदिया पर नियमों का उल्लंघन कर भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए थे। ईडी और सीबीआई ने सिसोदिया के खिलाफ जांच शुरू की थी। भाजपा द्वारा इस केस में सिसोदिया पर नए टेंडर के बाद गलत तरीके से शराब ठेकेदारों के 144 करोड़ माफ करने का आरोप लगाया है। सतेंद्र जैन के बाद सिसोदिया आम आदमी पार्टी के दूसरे ऐसे मंत्री हैं, जिन्हें केंद्रीय एजेंसी ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को पिछले साल मई में 2022 में ईडी ने गिरफ्तार किया था। वह अभी जेल में हैं।

5 दिन की रिमांड पर सिसोदिया

सीबीआई की डिमांड पर अदालत ने मनीष सिसोदिया को पांच दिन की रिमांड पर भेजा। 4 मार्च तक सीबीआई रिमांड पर रहेंगे सिसोदिया।

सीबीआई ने मांगी रिमांड

रॉउज एवेन्यू की विशेष अदालत से सीबीआई ने मनीष सिसोदिया की पांच दिन की रिमांड मांगी।

सिसोदिया अदालत में पेश

सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को अदालत में पेश कर दिया है। माना जा रहा है कि सीबीआई इस मामले में रिमांड मांग रही है।

अदालत के लिए निकले सिसोदिया

सीबीआई ने पेशी से पहले मनीष सिसोदिया का मेडिकल चेकअप करवाया। अब वो सीबीआई दफ्तर से मनीष सिसोदिया को लेकर रवाना हो चुके हैं। दिल्ली की रॉउज एवन्यू कोर्ट में सीबीआई स्पेशल जज एम के नागपाल की कोर्ट में मनीष सिसोदिया की पेशी होगी। यहां उनका पक्ष रखने वकील मोहित माथुर और सिद्धार्थ अग्रवाल पहुंच चुके हैं। सीबीआई का केस पब्लिक प्रोसिक्यूटर रखेंगे।

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी का आप पर पलटवार  

आप द्वारा बीजेपी पर लगाये गए केंद्रीय एजेंसीयों के दुरपयोग करने के आरोपों का जबाव देते हुए बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा, 'यह सरकारी संस्थाएं हैं और वह सरकारी तौर पर काम करती हैं। जो व्यक्ति IT अधिकारी रह चुका है, उसकी भी जांच होनी चाहिए। सरकारी संस्थाएं सबूत मिलने के बाद कार्रवाई करती हैं। भाजपा के कहने पर काम कर रही होती तो (दिल्ली) चुनाव से पहले उनको गिरफ़्तार किया होता।'

भोपाल में आप कार्यकर्ताओं का जबरदस्त प्रदर्शन, पुलिस ने हिरासत में लिया 

मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी का आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आप कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया। कार्यकर्ताओं ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के पास स्थित बीजेपी कार्यालय के सामने जाकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने एक्शन लेते हुए विरोध करने वाले आप कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। 

सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ थे सीबीआई अफसर - केजरीवाल

सिसोदिया की गिरफ्तारी पर सीएम केजरीवाल ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि, सीबीआई अफसर सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ थे। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'मुझे बताया गया है कि अधिकांश सीबीआई अधिकारी मनीष की गिरफ्तारी के खिलाफ थे। वे सभी उनका बहुत सम्मान करते हैं और उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है। लेकिन उन्हें गिरफ्तार करने का राजनीतिक दबाव इतना अधिक था कि उन्हें अपने राजनीतिक आकाओं की बात माननी पड़ी।'

सिसोदिया की गिरफ्तारी मोदी सरकार की कार्यतापूर्ण कार्रवाई    

पुलिस हिरासत से रिहा हुए आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करना मोदी की सरकार का कार्यतापूर्ण परिचय है, ये उनकी कार्यतापूर्ण कार्रवाई है और दूसरी तरफ मोदी जी के मित्र अडानी है जिन्होंने लाखों-करोड़ का घोटाला किया लेकिन उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि, 'मैं प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं कि आप अपने मुंह से अडानी का नाम क्यों नहीं लेते? आपके पास हिम्मत नहीं कि आप अडानी के खिलाफ कार्रवाई कर सकें। उनकी सरकार अडानी की नौकर है और हम उनसे नहीं डरते हैं। आपको जितना जेल में डालना हो डालिए लेकिन आपके भ्रष्टाचार के खिलाफ हम लड़ते रहेंगे।'

संजय सिंह समेत 36 आप नेताओं को किया रिहा

आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह समेत पार्टी के 36 नेताओं को दिल्ली पुलिस ने रिहा कर दिया है। ये सभी नेता कल मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी का विरोध करते वक्त पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए थे।

भाजपा में क्या साधु-संत बैठे हैं?

सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि, मनीष सिसोदिया के ऊपर जिस तरह से कार्रवाई हुई है उससे लग रहा है कि केंद्र सरकार अपने विरोधियों की आवाज़ बंद करने की कोशिश कर रही है। क्या भाजपा में हिमालय से लाए हुए संत, महात्मा या साधु बैठे हैं?  उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी मनीष सिसोदिया के साथ खड़ी रहेगी।

'आप' कर्नाटक ने की गिरफ्तारी की निंदा

आम आदमी पार्टी की कर्नाटक इकाई ने मनीष सिसोदिया को शराब नीति घोटाले के सिलसिले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने की कड़ी निंदा की है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक पार्टी के राज्य प्रवक्ता पृथ्वी रेड्डी ने इस मामले पर कहा, 'दिल्ली की आबकारी नीति में कुछ भी गलत नहीं है। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि नई आबकारी नीति अभी दिल्ली में लागू नहीं हुई है और कई राज्यों में एक ही नीति लागू है।'

आप मनाएगी काला दिन

सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी आज पूरे देश में काला दिन मनाएगी। आप सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट कर कहा, 'शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी और अडानी से यारी के विरोध में आज पूरे देश में प्रदर्शन करके काला दिन मनाएगी आम आदमी पार्टी। आज दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय पर दोपहर 12 बजे होगा विरोध प्रदर्शन। आप भी जरूर पहुंचें।'

आम आदमी पार्टी और सीबीआई कार्यालय के बाहर भारी मात्रा में सुरक्षाबल तैनात   

सीबीआई के साथ आम आदमी पार्टी के दफ्तर पर भारी सुरक्षाबल को तैनात किया गया है। जानकारी के मुताबिक, मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन के लिए कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय में जुटेंगे। इसके बाद वह यहां से बीजेपी के कार्यालय पर जाकर प्रदर्शन करेंगे। 

सिसोदिया का हुआ मेडिकल टेस्ट

कल गिरफ्तार किए गए मनीष सिसोदिया का आज सुबह डॉक्टरों की एक टीम ने मेडिकल टेस्ट किया। यह टेस्ट सीबीआई मुख्यालय में हुआ क्योंकि कानून और व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए उन्हें एम्स नहीं ले जाया जा सका।

सिसोदिया की गिरफ्तारी से गरमाई सियासत, आप ने बताया काला दिन

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को 8 घंटे की लंबे पूछताछ के बाद सीबीआई ने कल गिरफ्तार किया था। आज मनीष सिसोदिया की कोर्ट में पेशी होगी। बीते कई दिनों से दिल्ली की राजनीति में शराब घोटाले मामले को लेकर सियासत गर्म थी। मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी भड़क गई है।  आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर जमकर हमला बोला है, आप का कहना है कि ये लोकतंत्र के लिए काला दिन है। सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई मुख्यालय के बाहर  भारी पुलिस बल तादाद कर दी गई। 

आप नेता संजय सिंह ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर कहा, "मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी तानाशाही की इंतेहा है। आपने एक नेक इंसान और सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री को गिरफ़्तार करके अच्छा नही किया मोदी जी, भगवान भी आपको माफ़ नही करेगा। एक दिन आपकी तानाशाही का अंत ज़रूर होगा मोदी जी।"

आप के आरोपों के बाद बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने भी आप नेता पर तंज कसा, गंभीर ने लिखा गुनाह करके कहाँ जाओगे ग़ालिब, ये ज़मीं ये आसमां सब “AAP” ही का तो है!" सांसद ने आगे लिखा अपनी हो हर सीट, लगे चाहे शराब या मारपीट” - दिल्ली का लाल


 

 

Created On :   27 Feb 2023 3:05 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story