उन्नाव रेप केस: आरोपी MLA कुलदीप के ठिकानों पर CBI की छापेमारी

CBI raids a dozen places including Sangers residence in Uttar Pradesh (Lead-1)
उन्नाव रेप केस: आरोपी MLA कुलदीप के ठिकानों पर CBI की छापेमारी
उन्नाव रेप केस: आरोपी MLA कुलदीप के ठिकानों पर CBI की छापेमारी
हाईलाइट
  • उन्नाव रेप केस के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के चार जिलों में दर्जनभर स्थानों पर सीबीआई ने छापे मारे
  • सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा
  • सीबीआई ने लखनऊ
  • उन्नाव
  • बांदा और फतेहपुर में छापा मारा

डिजिटल डेस्क,लखनऊ। (आईएएनएस)। भाजपा से निकाले जा चुके उन्नाव रेप केस के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से पूछताछ करने के अगले दिन रविवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की। कुलदीप और अन्य आरोपियों के आवासों समेत उत्तर प्रदेश के चार जिलों में दर्जनभर स्थानों पर छापे मारे गए।

सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, सीबीआई ने लखनऊ, उन्नाव, बांदा और फतेहपुर में मामले के आरोपी और अन्य लोगों के परिसरों पर छापेमारी की। सीबीआई टीम ने शनिवार को सीतापुर जेल में सेंगर से पूछताछ की थी। सेंगर यहां लगभग एक साल से बंद है।

लखनऊ में सीबीआई के सूत्रों ने कहा, एजेंसी ने सेंगर से जेल में मिलने वाले लोगों की भी जानकारी ली है। बता दें कि, पिछले महीने 28 जुलाई को हुई सड़क दुर्घटना के बाद भाजपा ने सेंगर को पार्टी से निकाल दिया था। दुर्घटना में उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता और उनके वकील गंभीर रूप से घायल हो गए थे और पीड़िता की दो रिश्तेदारों की मौत हो गई थी।

 

Created On :   4 Aug 2019 9:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story