वडोदरा में बस और ट्रक में जोरदार भिड़त, 6 लोगों की मौत, कई गंभीर रूप से घायल

Bus and truck collide in Vadodara, 6 killed, many seriously injured
वडोदरा में बस और ट्रक में जोरदार भिड़त, 6 लोगों की मौत, कई गंभीर रूप से घायल
गुजरात वडोदरा में बस और ट्रक में जोरदार भिड़त, 6 लोगों की मौत, कई गंभीर रूप से घायल
हाईलाइट
  • घायलों का इलाज जारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात के वडोदरा में एक बस और ट्रक में जोरदार भिड़त हुई। मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक और बस के दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 15 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है। हादसा वडोदरा के कपूराई ब्रिज राष्ट्रीय राजमार्ग पर होना बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीक अस्पताल वडोदरा के एसएसजी अस्पताल में  भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। SSG अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ वी.एल. तिवारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि घायलों का इलाज जारी है। और अधिक जानकारी की प्रतीक्षा जारी है।

 

सहायक पुलिस आयुक्त जी डी पलसाना ने कहा, मुंबई जा रही यात्री बस सुबह 4 बजे ओवरटेक करने की कोशिश में एक कंटेनर ट्रक से टकरा गई। एसीपी ने कहा कि, 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 ने सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब बस चालक ने गेहूं ले जा रहे एक कंटेनर ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया और उसी समय ट्रक ने ब्रेक लगा दिया। हादसे के बाद कंटेनर ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस कंटेनर ट्रक चालक की तलाश कर रही है।

Created On :   18 Oct 2022 10:35 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story