बीएसएफ ने दक्षिण बंगाल में नशीले पदार्थो की बड़ी खेप पकड़ी, तस्कर को किया गिरफ्तार
- आगे की छानबीन और पूछताछ
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने दक्षिण बंगाल में बांग्लादेश की सीमा के पास बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए हैं। एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी साझा की गई।
जानकारी के मुताबिक, बीएसएफ ने मंगलवार को एक सूचना के आधार पर बांग्लादेश सीमा से लगे इलाकों में कई जगह छापेमारी की। इस दौरान प्रतिबंधित फेंसिड्रिल और गांजा बरामद किया गया। इस पूरी कार्रवाई को दक्षिण बंगाल की 153 सीमांत बटालियन ने अंजाम दिया।
बीएसएफ के बताया कि सीमा चौकी अर्शिकारी इलाके में बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने ड्यूटी के दौरान एक फेंसिड्रिल तस्कर को पकड़ा। इसके अलावा जवानों ने अलग-अलग सीमा क्षेत्रों से करीब 675 बोतल फेंसिड्रिल और 25 किलोग्राम गांजा भी जब्त किया।
बीएसएफ के मुताबिक, ये सभी नशीले पदार्थ बांग्लादेश में तस्करी कर भेजे जा रहे थे। फिलहाल बीएसएफ और स्थानीय पुलिस ड्रग तस्कर से आगे की छानबीन और पूछताछ कर रही है।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   24 Aug 2022 12:01 PM IST