नहीं रुके आंसू, घुटनों के बल बैठ गई ब्रिगेडियर लिड्डर की पत्नी, बेटी ने थामा हाथ

अंतिम विदाई नहीं रुके आंसू, घुटनों के बल बैठ गई ब्रिगेडियर लिड्डर की पत्नी, बेटी ने थामा हाथ
हाईलाइट
  • पत्नी और बेटी ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में ब्रिगेडियर एल. एस. लिड्डर का निधन हो गया, जिनका पार्थिव शरीर कल रात दिल्ली लाया गया और आज उन्हें अंतिम विदाई दी गई। दिल्ली के बरार स्क्वैयर में ब्रिगेडियर लिड्डर की पत्नी और बेटी ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। उनकी पत्नी ने जब तिरंगे में लिपटे ब्रिगेडियर लिड्डर को देखा तो, घुटनों के बल बैठ गई और काफी देर तक रोती रहीं।

मां को रोता देख अपनी दु:ख को ब्रिगेडियर की बेटी ने एक किनारे कर दिया और मां का हाथ थाम कर उन्हें मजबूती दी। लेकिन, पत्नी और बेटी के आंसू नहीं रुक रहे थे। ये पल इतना गमगीन था कि, पूरा देश रो पड़ा। केंद्रीय रक्षामंत्री समेत कई हस्तियों ने ब्रिगेडियर लिड्डर को नम आंखों से अंतिम विदाई दी। लेकिन, सभी की नजरें पत्नी और बेटी पर टिकी थी, जो इतनी मजबूती से एक-दूसरे के साथ खड़ी रही। ब्रिगेडियर की पत्नी ने ताबूत को चूमा, फूल अर्पित किए और देर तक ताबूत से लिपटी रहीं। 

On CDS's staff: Brigadier in line for a promotion, Lt Col who had served in  Siachen | India News,The Indian Express

सर झुकाकर किया तिरंगे का सम्मान
अंतिम संस्कार में जाने से पहले लिड्डर के शव पर रखे तिरंगे को जब उनकी पत्नी को सौंपा गया तो, उसे सिर झुकाकर अपने माथे से लगाया और रो पड़ी। ये दृश्य इतना दु:खद था कि, वहां मौजूद सभी की आंखे छलक पड़ी। बता दें कि, ब्रिगेडियर की 13 साल की बेटी अहाना है,जिसकी आंखों में अब तक आंसू है। लेकिन, पिता पर गर्व भी। हाल ही में उनका हाल ही में मेजर जनरल के पद पर प्रमोशन होने वाला था, उससे पहले ही जिंदगी का सफर खत्म हो गया। डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह भी इस दौरान ब्रिगेडियर के परिवार को सांत्वना देते हुए दिखाई दिए। 

बेटी देंगी मुखाग्नि
देश कभी भी इन जवानों का कर्ज अदा नहीं कर सकता, जिन्होंने मां भारती की सेवा में अपनी जिंदगी अर्पित कर दी। ब्रिगेडियर लिड्डर की अंतिम विदाई में सबकी आंखें नम हो गई। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नम आंखों से ब्रिगेडियर एल.एस. लिड्डर को बरार स्क्वायर श्मशान घाट में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। बताया जा रहा है कि, आज लिड्डर की बेटी उनको मुखाग्नि देंगी। 

 

Created On :   10 Dec 2021 12:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story