रंगों के त्योहार पर खेली गई खूनी होली, सरेआम हुई चाकूबाजी में दो युवकों की मौत

Bloody Holi played on the festival of colors, two youths killed in public stabbing
रंगों के त्योहार पर खेली गई खूनी होली, सरेआम हुई चाकूबाजी में दो युवकों की मौत
नई दिल्ली रंगों के त्योहार पर खेली गई खूनी होली, सरेआम हुई चाकूबाजी में दो युवकों की मौत
हाईलाइट
  • इस हमले में कुल सात लोग जख्मी हो गए थे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। होली के खास मौके पर पूरा देश रंगों में रंगा हुआ है। लेकिन राजधानी दिल्ली के मुंडका में दो गुटों के बीच खूनी होली का मामला सामने आया। यहां दो गुटों के बीच हुई बहस इतनी आगे बढ़ गई कि सरेआम चाकूबाजी शुरु हो गई। इस चाकूबाजी में दो युवकों की मौत हो गई जबकि पांच लोग बुरी तरह से घायल हो गए। 

दोपहर में हुई पूरी घटना

दिल्ली आउटर के डीसीपी हरेंद्र सिंह ने बताया कि दोपहर करीब डेढ़ बजे पीसीआर को जानकारी मिली कि मुंडका के फ्रैंड्स एन्क्लेव की गली नंबर 7 के मकान नंबर डी- 15ए में झगड़ा हो गया है। घटना स्थल पर पहुंचकर पूछताछ करने पर पता चला कि मकान में रहने वाले सोनू और गली नंबर 14 में रहने वाले उसके परिचित अभिषेक के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। जिसके बाद अभिषेक और उसके दोस्तों ने सोनू के साथ मारपीट शुरु कर दी। मामले को बढ़ता देख वहां मौजूद लोगों द्वारा बीच-बचाव करने की कोशिश की गई। लेकिन उन्होंने सोनू और अन्य लोगों पर चाकू से हमला कर उन्हें बुरी तरह जख्मी कर दिया। 

सोनू और नवीन की हुई मौत

डीसीपी ने आगे बताया कि इस हमले में कुल सात लोग जख्मी हो गए थे। जख्मी लोगों को आनन-फानन में पास के हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां सोनू और नवीन को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि अभिषेक और एक अन्य शख्स गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। अन्य तीन व्यक्तियों की हालत स्थिर है, उनका इलाज जारी है। पुलिस मामले की छानबीन में लग चुकी है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार सभी लोग मुंडका की एक नमकीन फैक्ट्री में काम करते हैं। फिलहाल इस पूरे विवाद की असली वजह सामने नहीं आई है। 

 

Created On :   8 March 2023 7:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story