राजस्थान चुनाव : बीजेपी ने जारी की 131 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, 25 नए चेहरों को मौका
- इस लिस्ट में 12 महिला
- 32 युवा
- SC के 17 और ST के 19 प्रत्याशियों के नाम है।
- लिस्ट में 85 मौजूदा विधायक है जबकि 25 नए चहरों को जगह दी गई है।
- राजस्थान में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने रविवार को 131 प्रत्याशियों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है।
डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को 131 प्रत्याशियों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 12 महिला, 32 युवा, SC के 17 और ST के 19 प्रत्याशियों के नाम हैं। लिस्ट में 85 मौजूदा विधायक हैं, जबकि 25 नए चेहरों को जगह दी गई है। सीएम वसुंधरा राजे अपनी पारंपरिक सीट झालरापाटन से चुनाव लडे़ेंगी। बीजेपी ने सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की मीटिंग के बाद प्रत्याशियों का ऐलान किया है। इस मीटिंग में पीएम नरेन्द्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और वसुंधरा राजे शामिल हुए।
भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए पहली सूची जारी की। pic.twitter.com/v8RTbWJcQE
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) November 11, 2018
बता दें कि राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 7 दिसंबर को वोटिंग की जाएगी। नामांकन पत्रों को दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 नवम्बर है। इसके बाद 20 नवम्बर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 22 नवम्बर है। मतों की गणना 11 दिसम्बर को होगी। मतदान के लिए राज्य भर में 51796 मतदान केंद्रों की स्थापना की गयी है। राजस्थान में मतदाताओं की कुल संख्या 4,74,79402 है। 200 सीटों में से 142 सीट सामान्य, 33 सीट अनुसूचित जाति और 25 सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं।
बता दें कि 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी और वसुंधरा राजे सीएम बनी थीं। इसके बाद 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी 25 सीटों पर कब्ज़ा किया था। लेकिन दिसंबर 2017 में राज्य के निकाय उपचुनावों में ज्यादातर सीटें जीतकर कांग्रेस ने बीजेपी के माथे पर बल ला दिए थे। सूबे में कांग्रेस की स्थिति फिर से मजबूत करने में जुटे सचिन पायलट इस बार वसुंधरा राजे को कड़ी चुनौती दे रहे हैं।
Created On :   12 Nov 2018 12:19 AM IST