भीम आर्मी चीफ चन्द्र शेखर आजाद पहुंचे लखीमपुर खीरी, कहा -यहां पहुंचकर तकलीफ हुई

Bhim Army Chief Chandra Shekhar Azad reached Lakhimpur Kheri
भीम आर्मी चीफ चन्द्र शेखर आजाद पहुंचे लखीमपुर खीरी, कहा -यहां पहुंचकर तकलीफ हुई
लखीमपुर केस भीम आर्मी चीफ चन्द्र शेखर आजाद पहुंचे लखीमपुर खीरी, कहा -यहां पहुंचकर तकलीफ हुई

डिजिटल डेस्क, लखीमपुर। लखीमपुर में हिंसक झड़प के बाद लगातार माहौल गमार्या हुआ है। किसान नेताओ और प्रशासन के बीच लगभग सभी मांगों पर वातार्एं हो चुकी हैं आखिरी फैसला आना बाकी है। इस बीच, भीम आर्मी चीफ चन्द्र शेखर आजाद मृतकों का अंतिम दर्शन करने लखीमपुर पहुंचे हैं।

फिलहाल मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है वहीं आरएएफ और एसएसबी के जवान भी तैनात किए गए हैं। किसानों और प्रशासन के बीच करीब 4 दौर की वातार्एं हो चुकी हैं। इस दौरान भीम आर्मी चीफ चन्द्र शेखर आजाद ने बताया, परिवार के दर्द में शामिल होने के लिए यहां पहुंचा हूं, जितनी तकलीफ वहां नहीं हुई उससे ज्यादा तकलीफ यहाँ हुई पहुंच कर।

उन्होंने कहा, किसान विरोधी कानूनों को रद्द किया जाए, किसान 10 महीने से अधिक समय से सीमाओं पर बैठे हैं। इस देश के लिए बुरा समय यदि प्रधानमंत्री अब भी नहीं सुनते। अभी भी समय है किसानो की तकलीफ को समझ इनकी मांगे मानी जाए।

(आईएएनएस)

Created On :   4 Oct 2021 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story