आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रपति पुरष्कार से नवाजे जाएंगे, भोपाल सीबीआई में पदस्थ एएसपी अतुल हजेला

Atul Hajela, posted in Bhopal CBI, will be honored with the Presidents Award on the 75th anniversary of independence
आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रपति पुरष्कार से नवाजे जाएंगे, भोपाल सीबीआई में पदस्थ एएसपी अतुल हजेला
आजादी का अमृत महोत्सव आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रपति पुरष्कार से नवाजे जाएंगे, भोपाल सीबीआई में पदस्थ एएसपी अतुल हजेला
हाईलाइट
  • राष्ट्रपति पुरष्कार से सम्मानित होंगे भोपाल के अतुल हजेला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस 2022 के अवसर पर भोपाल सीबीआई में पदस्थ अपर पुलिस अधीक्षक अतुल हजेला को राष्ट्रपति पुरष्कार से नवाजा जाएगा। आपको बता दें अतुल हजेला को यह पुरष्कार उनके विशिष्ट सेवा के लिए प्रदान किया जा रहा है। भोपाल सीबीआई एसीबी पुलिस ने इस मौके पर अत्यंत प्रसन्नता जाहिर करते हुए  सूचना दी । आजादी के अमृत महोत्सव पर हजेला परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है। आपको बता दें इससे पहले भी हजेला को केंद्रीय गृहमंत्री पदक से नवाजा जा चुका है। 

राजधानी के नजदीक स्थित गांधी नगर में पारदी महिला इंदरमल बाई की खुदकुशी मामले में अहम खुलासे करने वाले सीबीआई डीएसपी अतुल हजेला को बड़ा सम्मान मिला है। इस मामले में कम से कम समय में पुख्ता जांच और नतीजे पर पहुंचने के लिए डीएसपी अतुल हजेला को केंद्रीय गृह मंत्री  पदक  से पुरष्कृत किया गया था।  

क्या था मामला? 

मामला 17 नवंबर 2017 का है। गांधीनगर निवासी इंदरमल की बेटी ने ने आरोप लगाए थे कि दो पुलिसकर्मियों ने इंदरमल बाई पर चोरी का आरोप लगाया और बीस हजार रूपये की मांग की। परेशान इंदरमल ने आत्मदाह की धमकी दी तो पुलिस वालों ने उन्हें आग लगाने के लिए माचिस दे दी। उस समय पुलिस ने दावा किया कि इंदरमल की मौत कचरा जलाने के दौरान झुलनसने हुई है। इस मामले में इंसाफ न मिलते देख पीड़ित परिवार ने हाईकोर्ट की शरण ली। जिसके बाद हाईकोर्ट ने मामला सीबीआई के सुपुर्द किया। 

सीबीआई ने डेढ़ माह में पेश किया चालान 

सीबीआई को केस हैंडओवर होने का नतीजा ये हुआ कि जो केस पुलिस तीन साल से टाल रही थी, सीबीआई ने डेढ़ माह में ही उसका चालान पेश कर दिया। सीबीआई डीएसपी अतुल हजेला को इस केस की जांच की जिम्मेदारी सौंपी। अक्टूबर 2020 में मिले इस केस को सुलझाते हुए डीएसपी अतुल हजेला ने सिपाही गजराज और एएसआई रामेश्वरर यादव को आरोपी माना। कम समय में उलझे हुए केस को सुलझाने के लिए सीबीआई डीएसपी अतुल हजेला को केंद्रीय गृहमंत्री पदक से नवाजा जा रहा है।

Created On :   14 Aug 2022 11:56 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story