मंदिर में लाउड स्पीकर बजने पर आपत्ति, लाठी डंडों से हमला... पत्थर भी बरसाए
- आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- घंसौली गांव में गुरुवार रात की घटना
- दोनों पक्षों में चले लाठी डंडे
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के एक गांव में मंदिर पर लाउडस्पीकर को लेकर दो समुदायों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चले और पथराव भी किया गया। गांव में तनाव के बाद अब पीएसी को तौनात किया गया है।
जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है। गांव के हालात फिलहाल काबू में हैं। बताया जा रहा है कि घटना मेरठ के कंकरखेड़ा थानाक्षेत्र की है। यहां के घंसौली गांव में गुरुवार रात कुछ युवक मंदिर में लाउडस्पीकर पर भजन चला रहे थे, दूसरे समुदाय के लोग इसका विरोध करने लगे और मंदिर में बैठे युवकों पर लाठी डंडों से हमला कर दिया।
दोनों पक्षों के बीच पथराव भी हुआ, जिसमें 3-4 लोक घायल हो गए, पुलिस के आने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए, जिसके बाद पुलिस ने 6 लोगों को ढूंढकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है, फिलहाल गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
Created On :   28 Jun 2019 10:44 PM IST