Rajasthan Politics: सोनिया, राहुल से मुलाकात के बाद पायलट ने जताई खुशी, बोले- जल्द सुलझा लेंगे विवाद
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के बाद सचिन पायलट ने मीडिया से बातचीत की। सीएम गहलोत से विवाद के बीच पहली बार मीडिया में आए सचिन पायलट ने कहा कि मुझे खुशी है कि कांग्रेस अध्यक्षा और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने विस्तार से चर्चा की। साथी विधायकों की बातों को हमने सामने रखा। मुझे आश्वासित किया गया है कि तीन सदस्यीय की कमेटी जल्द इन तमाम मुद्दों का समाधान करेगी। ये सैद्धांतिक मुद्दे थे, हम जल्द ही सभी विवादों को सुलझा लेंगे।
पायलट ने कहा कि पार्टी पद देती है तो पार्टी पद ले भी सकती है। मुझे पद की बहुत लालसा नहीं है, लेकिन मैं चाहता था कि जो मान-सम्मान-स्वाभिमान की बात हम करते थे वो बनी रहे। हमने हमेशा कोशिश की है कि जिनकी मेहनत से सरकार निर्माण हुआ है उन लोगों की हिस्सेदारी, भागेदारी सुनिश्चित की जाए। मेरी शिकायत का समाधान होगा।
#WATCH Sonia Gandhi Ji heard all our concerns and the governance issues that we raised. Formation of the 3-member committee by the Congress President is a welcome step. I think all the issues will be resolved, says Sachin Pilot, Congress #RajasthanPoliticalCrisis pic.twitter.com/fxHPr9A7gY
— ANI (@ANI) August 10, 2020
कांग्रेस वॉर रूम में हुई बैठक
गौरतलब है कि राजस्थान में मचे सियासी घमासान में राहुल गांधी और प्रियंका की डायरेक्ट एंट्री हो गई है। सोमवार रात सचिन पायलट अपने समर्थक विधायकों को लेकर राहुल गांधी के दफ्तर पहुंचे। कांग्रेस वार रूम 15-जीआरजी में बैठक हुई। इस बैठक में प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं। इससे पहले पायलट ने राहुल-प्रियंका से सोमवार दिन में भी मुलाकात की थी।
सोनिया गांधी ने गठित की तीन सदस्यीय समिति
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सचिन पायलट की शिकायत की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित करने का फैसला किया है, ताकि पायलट और उनके समर्थक विधायकों द्वारा उठाए गए मुद्दों का उचित समाधान किया जा सके।
Created On :   10 Aug 2020 7:18 PM GMT
Tags
- राहुल गांधी
- कांग्रेस
- अशोक गहलोत
- कांग्रेस पार्टी
- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
- राजस्थान
- राजस्थान क्राइम न्यूज
- कांग्रेस अध्यक्ष
- सीएम अशोक गहलोत
- सचिन पायलट
- डिप्टी सचिन पायलट
- गहलोत सरकार
- राहुल गांधी
- कांग्रेस
- अशोक गहलोत
- कांग्रेस पार्टी
- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
- राजस्थान
- राजस्थान क्राइम न्यूज
- कांग्रेस अध्यक्ष
- सीएम अशोक गहलोत
- सचिन पायलट
- डिप्टी सचिन पायलट
- गहलोत सरकार