182 में से 125 पैसेंजर निकले पॉजिटिव

Air india flight corona blast: 125 out of 182 passengers turned positive
182 में से 125 पैसेंजर निकले पॉजिटिव
एयर इंडिया की फ्लाइट में कोरोना विस्फोट 182 में से 125 पैसेंजर निकले पॉजिटिव
हाईलाइट
  • देश में पिछले 24 घंटो में 90
  • 928 लोग कोरोना से संक्रमित मिले

डिजिटल डेस्क,अमृतसर। देश में कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। इसी बीच अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आई एक फ्लाईट में 125 लोगों की कोरोना  रिपोर्ट  पॉजिटिव आई है। 

आपको बता दें हाल ही में इटली से आई एयर इंडिया की  फ्लाइट पंजाब के अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंची। एयरपोर्ट डायरेक्टर वीके सेठ के अनुसार सभी यात्री एक चार्टेड फ्लाइट से आएं हैं। पैसेंजरों के एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उनकी जांच की गई। जिसमें कुल 182 पैसेंजर सवार थे। इनमें से 125 लोग कोविड पॉजिटिव निकले हैं। जिन्हें अमृतसर में क्वारंटीन किया गया है।

आपको बता दें  देश में पिछले 24 घंटो में 90,928 लोग कोरोना से संक्रमित मिले। वहीं 325 लोगों की कोविड की वजह से मौत हो चुकी है। पांच ऐसे राज्य हैं जिनमें तेजी से कोरोना अपने पैर पसार रहा हैं। महाराष्ट्र में 26,538,  पश्चिम बंगाल में 14,022 मए लोग संक्रमित पाए गए है। । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी 10,665 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले। तमिलनाडु में 4,862, और केरल में 4,801 मरीज कोरोना से संक्रमित मिले। 

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों में भी कमी नहीं
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले भी लगतार बढ़ते जा रहे है। सरकार का कहना है कि  इस समय ओमिक्रॉन से डरने का नहीं, बल्कि  देश के लोगों को सावधानी की जरुरत है।  आपको बता दें ओमिक्रॉन के देश में 2,630 केस हो चुके हैं। जिनमें से 995 संक्रमित लोग ठीक हो गए हैं। ज्यादातार ओमिक्रॉन से संक्रमित लोग महाराष्ट्र में 797 और दिल्ली में 465 केस मिले हैं। 

Created On :   6 Jan 2022 4:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story