कर्नाटक में मिले 2 ओमिक्रॉन संक्रमित में से 1 गायब, लापता की हो रही तलाश, प्रशासन अलर्ट 

1 out of 2 Omicron infected found in Karnataka missing, searching for missing
कर्नाटक में मिले 2 ओमिक्रॉन संक्रमित में से 1 गायब, लापता की हो रही तलाश, प्रशासन अलर्ट 
बढ़ रहा खतरा  कर्नाटक में मिले 2 ओमिक्रॉन संक्रमित में से 1 गायब, लापता की हो रही तलाश, प्रशासन अलर्ट 
हाईलाइट
  • 10 विदेशी नागरिक भी बेंगलुरु हवाई अड्डे से गायब

डिजिटल डेस्क,बेंगलुरु। देश में ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ता जा रहा है। आए दिन विदेश से लौट रहे लोगों में ओमिक्रॉन संदिग्ध मरीज मिल रहे है, जिससे प्रशासन और आम जनता की चिंता बढ़ गई है। इन सब के बीच बेंगलुरु में मिले ओमिक्रॉन के पहले 2 मरीजों में से एक मरीज लापता हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। 

कर्नाटक सरकार की मानें तो, एक प्राइवेट लैब से जब उस व्यक्ति को कोविड निगेटिव सर्टिफिकेट मिला तो, वो लापता हो गया है। साथ ही 10 विदेशी नागरिक भी बेंगलुरु हवाई अड्डे से गायब हो गए है। प्रशासन इन सभी की तलाश में जुटी है और लगातार संपर्क करने की कोशिश कर रही है। 

Doctor, South African national India's first cases of Omicron - The Hindu

दैनिक भास्कर की खबर के अनुसार, कर्नाटक के राजस्व मंत्री आर अशोक ने कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर उच्च अधिकारियों के साथ एक बैठक की और कहा कि, लापता हुए सभी लोगों का जल्द से जल्द पता लगाया जाएगा। वहीं 10 लापता लोगों को लेकर बेंगलुरु महानगरपालिका के कमिश्नर गौरव गुप्ता ने कहा कि ये सभी  दक्षिण अफ्रीकी देशों से आए थे और फिलहाल इनके फोन बंद है। साथ ही यात्रियों ने एयरपोर्ट पर अपना जो एड्रेस लिखवाया था वो, उसमें भी नहीं मिले है। 

Coronavirus (COVID-19) Highlights: Covid-19 Cases in India, Coronavirus  News Omicron Variant News LIVE, Omicron Alert India

नई गाइडलाइन
महाराष्ट्र में भी ओमिक्रॉन संदिग्ध मरीजों की संख्या लगभग 28-30 पहुंच चुकी है, जिसकी वजह से मुंबई में BMC ने होम क्वारैंटाइन को लेकर नई गाइडलाइन जारी कर दी। इस नई गाइडलाइन के मुताबिक,हर दिन सुबह एयरपोर्ट CEO 24 घंटे में रिस्क और हाई रिस्क कंट्री से आने वाले लोगों की डिटेल्स डिजास्टर मैनेजमेंट को भेजेगा। दिन में 5 बार पैसेंजर की हेल्थ जानकारी ली जाएगी। डॉक्टर्स की टीम हर दिन चेकअप करने होम क्वारैंटाइन वाली जगह जाएगी।

 

Created On :   4 Dec 2021 11:24 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story