सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई: बिहार के गया में पुलिस और STF की बड़ी कामयाबी, 3 नक्सली दबोचे, भारी संख्या में विस्फोटक बरामद

- बिहार से 3 नक्सली गिरफ्तार
- भारी मात्रा में हथियार बरामद
- एसएसपी ने दी जानकारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार के गया में पुलिस और विशेष कार्य बल (STF) को बड़ी कामयाबी मिली है। जॉइंट कार्रवाई के दौरान तीन नक्सलियों को अरेस्ट किया गया है। नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ हथियार बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई इमामगंज थाना क्षेत्र के गंगटी बाजार में की गई है। शुक्रवार (4 अप्रैल) को गया के सीनियर पुलिस अधीक्षक (SSP) आनंद कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की जानकारी दी है।
पुलिस को मिली खुफिया जानकारी
एसएसपी ने जानकारी दी कि 3 अप्रैल को पुलिस के पास खुफिया जानकारी आई थी कि गंगटी बाजार में कुछ नक्सली मौजूद हैं। सूचना के सही साबित होने के बाद विशेष टीम गठित की गई और टीम को कार्रवाई के लिए भेजा गया। गुप्त जानकारी को ध्यान में रखते हुए जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची एक शख्स उन्हें देख कर भागने लगा। हालांकि वह भागने में सफल नहीं हो पाया और पुलिस ने उसे दबोच लिया।
सर्च ऑपरेशन के दौरान पकड़े गए 2 नक्सली
एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए नक्सली ने पूछताछ के दौरान रूपेश पासवान बताया। इसके बाद नक्सली से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने कादिरगंज के तिलाठी पहाड़ी इलाके में तलाशी अभियान चलाया। जिसके बाद 2 अन्य नक्सलियों को पकड़ा गया। नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद हुआ।
बड़ी संख्या में विस्फोटक बरामद
नक्सलियों के पास से 3 एसएलआर, एक सेमी-ऑटोमेटिक राइफल, 527 कारतूस, 7 एसएलआर मैगजीन, 2 इंसास मैगजीन, एक केन बम, 6 डेटोनेटर और 3 मोबाइल बरामद किए गए हैं।
Created On :   4 April 2025 6:10 PM IST