एमपी में भीषण सड़क हादसा: धार में तेज रफ्तार गैस टैंकर ने 2 वाहनों को मारी भीषण टक्कर, 7 की मौत, 3 घायल

- एमपी के धार में बड़ा हादसा
- टैंकर ने चार पहिया वाहनों को कुचला
- मौके पर 7 की मौत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के धार में भीषण सड़क हादसा हुआ है। बुधवार देर रात बदनावर-उज्जैन मार्ग पर ग्राम बामनसुता के पास एक गैस टैंकर ने दो वाहनों (4 पहिया) को टक्कर मारी। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 3 घायल बताए जा रहे हैं जिनका इलाज फिलहाल जारी है। हादसा करीब 11 बजे हुआ। यह हादसा इतना बड़ा था कि कार और पिकअप वाहने के परखच्चे उड़ गए।
गैस टैंकर ने मारी भीषण टक्कर
बदनावर-उज्जैन मार्ग पर गैस टैंकर ने वाहनों को बहुत तेज टक्कर मारी। जानकारी के मुताबिक, गैस टैंकर काफी तेज रफ्तार से आ रहा था।
घायलों का इलाज जारी
हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 3 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। जिनको इलाज के लिए फौरन अस्पताल भेजा गया ताकि उनका तुरंत इलाज हो सके। इसके अलावा वाहनों को सड़क से हटा लिया गया है।
कहां के रहने वाले थे मृतक?
आपको बता दें कि, फिलहाल सभी मृतकों और घायलों की पहचान नहीं हो पाई है। हादसे में मारे गए कुछ लोग मंदसौर, रतलाम और जोदपुर के थे।
कल भी हुआ था बड़ा हादसा
देशभर में बीते कुछ समय से सड़क हादसों की कई खबर सामने आई है। सेनापति जिले में बुधवार (12 मार्च) को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) जवानों की बस खाई में गिरने गई। जिससे 3 जवानों ने अपनी जान गंवा दी। वहीं, 13 लोग घायल हो गए। यह हादसा इंफाल-दीमापुर नेशनल हाईवे पर चांगौबंग गांव के पास शाम 4 बजे हुआ।
Created On :   13 March 2025 10:00 AM IST