Global Investors Summit 2025: मोहन यादव ने भोपाल में उद्योगपतियों से की बात, समिट तैयारियों के बारे में दी जानकारी

मोहन यादव ने भोपाल में उद्योगपतियों से की बात, समिट तैयारियों के बारे में दी जानकारी
  • मोहन यादव ने भोपाल में उद्योगपतियों से की बात
  • समिट तैयारियों के बारे में दी जानकारी
  • समिट को लेकर जो सकारात्मक माहौल बना- सीएम मोहन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल में उद्योगपतियों से बातचीत की। इसके बाद सीएम मोहन यादव ने मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि MSMEs और सूक्ष्म लघु उद्योग के सभी प्रकार के हमारी देनदारी के लिए खासकर उद्यमियों से जो हमारे कमिटमेंट्स हैं। उसका लगभग 400 करोड़ से अधिक रुपए आज हमने डीपीटी के माध्यम से सीधे-सीधे उद्योगपतियों के खाते में डाले हैं।

मोहन यादव ने आगे कहा- हमारी सरकार वचनबद्धता के आधार पर प्रत्येक लिए गए निर्णयों के कमिटमेंट के लिए तत्पर है। लेकिन अभी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर जो सकारात्मक माहौल बना हुआ है, ऐसे में हम हमारे पुराने उद्यमियों से मिल रहे हैं और उनको भी हम प्रेरित कर रहे हैं कि वो अपना वर्तमान का उद्योग चलाए लेकिन नए उद्योग भी लगाए।

तैयारियों के बारे भी मोहन यादव ने दी जानकारी

सीएम मोहन यादव ने कहा- सरकार सब प्रकार की मदद करने के लिए तैयार है और खासकर भोपाल के निवासियों के लिए मेरी अपेक्षा है कि देश और दुनिया के बड़े-बड़े लोग समिट में आ रहे हैं। ऐसे में भोपाल और मध्य प्रदेश के गौरव के लिए ये आयोजन हमारी गरिमा को बढ़ाने वाला है। इस प्रकार की भूमिका निभाने के लिए मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं।

आगामी 24-25 फरवरी को भोपाल में आयोजित होने वाले दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2025 में दुनिया भर के निवेशक शिकरत करेंगे। ग्लोबल समिट के लिए कुल 30000 से अधिक लोग अब तक पंजीकरण करवा चुके हैं।

Created On :   21 Feb 2025 8:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story