Budget 2025: AI, किसान, MSME और स्टार्टअप पर मोदी सरकार ने बजट में किया फोकस, समझें किसे कितना फायदा होगा
![AI, किसान, MSME और स्टार्टअप पर मोदी सरकार ने बजट में किया फोकस, समझें किसे कितना फायदा होगा AI, किसान, MSME और स्टार्टअप पर मोदी सरकार ने बजट में किया फोकस, समझें किसे कितना फायदा होगा](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/01/1399376-ai.webp)
- वित्त मंत्री ने बजट में कई वर्गों पर किया फोकस
- स्टार्टअप पर मोदी सरकार ने बजट में किया फोकस
- AI और किसान पर मोदी सरकार ने किया फोकस
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण ने बजट पेश करने के दौरान कई अहम चीजों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। इसमें किसान, शिक्षा और व्यापार क्षेत्र शामिल है। इन क्षेत्रों पर मोदी सरकार की नजर है।
किसानों के लिए बड़ा ऐलान
वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि पूर्वी भारत में यूरिया प्लांट खोला जाएगा। असम के नामरूप में 1.27 लाख टन का यूरिया प्लांट खोला जाएगा। साथ ही, कपास की उत्पादकता बढ़ाने के लिए 5 साल का एक मिशन लॉन्च किया जाएगा।
किसानों की खेती का उचित मुआवजा दिलाया जाएगा। किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ाकर 5 लाख रुपये का ऐलान किया गया है। पहले यह लोन लेने की लिमिट 3 लाख रुपये तक थी। जिसे बढ़ाकर अब 5 लाख रुपये कर दिया गया है।
AI, IIT, और मेडिकल कॉलेज पर सरकार का फोकस
टॉय इंडस्ट्री के लिए भी स्पेशल इंसेटिव का ऐलान किया गया है। एआई एजूकेशन के लिए 500 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। एआई एक्सीलेंस सेंटर लगाएंगे। IIT में 6500 सीटें बढ़ाई जाएंगी। इसके साथ तीन AI सेंटर खोले जाएंगे। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज में 5 साल में 7500 सीटें बढ़ाई जाएंगी। स्टार्टअप क्रेडिट गारंटी बढ़ाकर 20 लाख कर दी गई है। वहीं, नॉन लेदर जूतों के लिए सपोर्ट सिस्टम की स्थापना करने का भी ऐलान किया है।
एमएसएमई के लिए क्रेडिट गारंटी को बढ़ाया गया
एमएसएमई के लिए क्रेडिट गारंटी को बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दिया गया है। बता दें कि, 1 करोड़ एमएसएमई के जरिए करीब 7.5 करोड़ लोगों को रोजगार मिला। एमएसएमई को 10 लाख क्रेडिट कार्ड लॉन्च करेंगे।
मोदी सरकार ने ऐलान किया है कि नेशनल मैन्यूफैक्चरिंग मिशन की शुरुआत होगी। केंद्र और राज्य सरकारों के बीच मैन्यूफैक्चरिंग प्रोजेक्ट्स को चलाया जाएगा। मैन्यूफैक्चरिंग मिशन में क्लीन टेक्नोलॉजी को बढ़ावा दिया जाएगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया है कि 120 नई जगहों के लिए उड़ान स्कीम होगी। जिसके जरिए 4 करोड़ नए यात्री जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। बिहार में नए फील्ड एयरपोर्ट खुलेंगे और पहाड़ी इलाकों में छोटे एयरपोर्ट के साथ साथ हेलिपैड बनाए जाएंगे। 1 करोड़ गिग वर्कर्स को सामाजिक सुरक्षा मिलेगी और जिनका ई श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होगा।
Created On :   1 Feb 2025 12:35 PM IST