अंतिम दर्शन: मनोज कुमार का आज मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट जुहू में अंतिम संस्कार होगा

- हिंदी सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार ने कल ली थी अंतिम सांस
- निधन के बाद से ही अभिनेता के घर के बाहर पसरा सन्नाटा
- अंतिम संस्कार से पहले कई अभिनेताओं ने अंतिम दर्शन के किए
डिजिटल डेस्क, मुंबई। हिंदी सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का आज मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट जुहू में अंतिम संस्कार किया जाएगा। इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल से उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए लाया गया है।
पीटीआई न्यूज एजेंसी अभिनेता के घर के बाहर का एक वीडियो साझा किया है। अभिनेता के निधन के बाद से ही उनके घर के बाहर सन्नाटा पसरा हुआ है। अंतिम संस्कार से पहले अभिनेता के घर के बाहर का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो न्यूज एजेंसी पीटीआई की ओर से जारी किया गया है।
अंतिम संस्कार से पहले अंतिम दर्शन के लिए धर्मेंद्र, प्रेम चोपड़ा, पूनम ढिल्लों समेत कई फिल्मी सितारों ने उनके अंतिम दर्शन किए, तीनों खान ने भी मनोज कुमार के निधन पर शाेक जताया।
अभिनेत्री सायरा बानो ने दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। शाहरुख खान समेत बॉलीवुड के कई स्टार्स ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। मनोज कुमार के निधन से पूरी फिल्मी जगत गहरे सदमें और शोक में डूबा हुआ है।
Created On :   5 April 2025 9:59 AM IST