अंतिम दर्शन: मनोज कुमार का आज मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट जुहू में अंतिम संस्कार होगा

- हिंदी सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार ने कल ली थी अंतिम सांस
- निधन के बाद से ही अभिनेता के घर के बाहर पसरा सन्नाटा
- अंतिम संस्कार से पहले कई अभिनेताओं ने अंतिम दर्शन के किए
डिजिटल डेस्क, मुंबई। हिंदी सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का आज मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट जुहू में अंतिम संस्कार किया जाएगा। इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल से उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए लाया गया है।
VIDEO | Manoj Kumar No More: Mortal remains of the veteran actor being taken from Mumbai's Kokilaben Ambani Hospital to his residence.
— Press Trust of India (@PTI_News) April 5, 2025
Manoj Kumar passed away at the age of 87 on Friday. His last rites will take place later today at the Pawan Hans crematorium.
(Full video… pic.twitter.com/357Mk5fPvs
पीटीआई न्यूज एजेंसी अभिनेता के घर के बाहर का एक वीडियो साझा किया है। अभिनेता के निधन के बाद से ही उनके घर के बाहर सन्नाटा पसरा हुआ है। अंतिम संस्कार से पहले अभिनेता के घर के बाहर का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो न्यूज एजेंसी पीटीआई की ओर से जारी किया गया है।
अंतिम संस्कार से पहले अंतिम दर्शन के लिए धर्मेंद्र, प्रेम चोपड़ा, पूनम ढिल्लों समेत कई फिल्मी सितारों ने उनके अंतिम दर्शन किए, तीनों खान ने भी मनोज कुमार के निधन पर शाेक जताया।
अभिनेत्री सायरा बानो ने दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। शाहरुख खान समेत बॉलीवुड के कई स्टार्स ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। मनोज कुमार के निधन से पूरी फिल्मी जगत गहरे सदमें और शोक में डूबा हुआ है।
Created On :   5 April 2025 9:59 AM IST