Mahua Maji Accident: महाकुंभ से लौट रहीं JMM सांसद महुआ माजी का हुआ एक्सीडेंट, ट्रक से कार की भीषण टक्कर, परिवार के साथ अस्पताल में भर्ती

- राज्यसभा सांसद महुआ माजी का हुआ एक्सीडेंट
- आरआईएमएस अस्पताल में भर्ती
- हालत बताई जा रही गंभीर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) की राज्यसभा सांसद महुआ माजी का बुधवार (26 फरवरी) सुबह एक्सीडेंट हो गया। होटवाग सदर थाना क्षेत्र के एनएच 75 पर खुशबू ढाबा के पास हुए इस हदसे में सांसद और उनके परिवार को चोट आई है। सभी को रांची के आरआईएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सांसद की कार ट्रक से जाकर भिड़ गई जिससे यह घटना घटी। कार के साने का हिस्सा पूरी तरह से टूट गया। यह हादसा तब हुआ जब वह उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ में डुबकी लगा कर वापस लौट रही थीं।
कैसे हुआ एक्सीडेंट?
आपको बता दें कि, त्रिवेणी संगम में स्नान कर सांसद और उनका परिवार कार से लौट रहा था। होटवाग सदर थाना क्षेत्र में उनकी कार एक खड़े ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के सामने वाला हिस्सा पूरी तरह टूट गया। इस हादसे में सांसद महुआ माजी (65) की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, उनके बेटे सोमबित मांझी (42), बहू कृति श्रीवास्तव मांझी (36) और चालक भूपेंद्र बसकी घायल हो गए। सांसद की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मौके पर पहुंची पुलिस
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही लातेहार पुलिस इंस्पेक्टर दुलाड़ चौधरी मौके पर पहुंचे। साथ ही, जख्मी हुए सभी लोगों को 108 एंबुलेंस की मदद से हॉस्पिटल में भर्ती करवाया।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया पोस्ट
हेमंत सोरेन ने इस हादसे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि माननीय राज्यसभा सांसद और झामुमो की वरिष्ठ नेता श्रीमती महुआ माझी जी और उनके परिवारजनों की सड़क दुर्घटना में घायल होने की सूचना मिली है। मरांग बुरु से श्रीमती महुआ जी और उनके परिवारजनों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
पूर्व सीएम ने की अच्छे स्वास्थ्य की कामना
पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झामुमो की वरिष्ठ नेत्री एवं राज्यसभा सांसद श्रीमती महुआ माझी जी के सड़क दुर्घटना में घायल होने की सूचना प्राप्त हुई। ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।
Created On :   26 Feb 2025 12:21 PM IST