ममता बनर्जी के बयान पर बवाल जारी: महामंडलेश्वर अरुण गिरी ने साधा निशाना, बोले - 'बंगाल में जब हिदुओं की हत्याएं हो रही थीं, तब क्यों खामोश थीं'

महामंडलेश्वर अरुण गिरी ने साधा निशाना, बोले - बंगाल में जब हिदुओं की हत्याएं हो रही थीं, तब क्यों खामोश थीं
  • ममता बनर्जी के बयान पर गहराया विवाद
  • महामंडलेश्वर अरुण गिरी ने साधा निशाना
  • बंगाल को बताया मृत्यू प्रदेश

डिजिटल डेस्क, भोपाल। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के महाकुंभ दिए बयान को लेकर सियासत गरमाती जा रही है। उनके इस बयान को लेकर बीजेपी और साधु-संत समाज उन पर हमलावर है। 'एनवायरमेंट बाबा' महामंडलेश्वर अरुण गिरि ने भी उनके बयान पर नाराजगी जताई है। उन्होंने टीएमसी प्रमुख से पूछा कि जब बंगाल में हत्याएं हो रही थीं, तब वह खामोश क्यों थीं।

उन्होंने कहा, "जो लोग खुद ही भ्रमित हैं, वे अफवाहें ही फैलाएंगे। प्रयागराज महाकुंभ भव्य और शानदार रहा है। 100 देशों से अधिक के लोगों ने महाकुंभ में आकर स्नान किया है। मैं अपील करूंगा कि कोई भी महाकुंभ को लेकर अफवाहें न फैलाए।"

बंगाल मृत्यू प्रदेश

उन्होंने आगे कहा, "पूरा देश जानता है कि बंगाल एक 'मृत्यु प्रदेश' है। बंगाल में हिंदुओं की हत्याएं हो रही हैं, ममता बनर्जी उस पर क्यों नहीं बोलती हैं। वहां के कई लोग भी बताते हैं कि उन्हें पूजा-पाठ करने नहीं दिया जाता है, इसलिए पहले वह अपने प्रदेश को शुद्ध करें और शासन-प्रशासन को ठीक करने का काम करें।"

ममता बनर्जी को महामंडलेश्वर बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि उनको संत समाज ने महामंडलेश्वर नहीं माना है, संत समाज उनको महामंडलेश्वर मानता है, जिनको 13 अखाड़े मान्यता देते हैं। इस पद के लिए त्याग और तपस्या दोनों करनी पड़ती है। मैं यही कहूंगा कि परंपराओं को नहीं तोड़ा जाना चाहिए।"

उन्होंने कुंभ की व्यवस्था पर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवाल पर कहा, "मैं भी महाकुंभ में रहा हूं, जो काफी भव्य और दिव्य है। महाकुंभ में सरकार की तरफ से हर तरह की सुविधाएं दी गईं। हालांकि, कुछ लोगों ने अफवाहें फैलाईं, इसलिए ऐसे काम बिल्कुल भी न किए जाएं। इस समय भी रोजाना एक करोड़ से अधिक लोग वहां जाकर स्नान कर रहे हैं।"

क्या था ममता बनर्जी का बयान?

बंगाल विधानसभा में बजट सत्र के दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि यह महाकुंभ 'मृत्युकुंभ' में बदल गया है। मैं महाकुंभ का और पवित्र गंगा मां का सम्मान करती हूं।' उन्होंने आगे कहा कि महाकुंभ के लिए यूपी सरकार द्वारा कोई प्लानिंग नहीं की गई है। भगदड़ में कई लोग मारे गए, लेकिन उनके बारे में कुछ पता नहीं चल रहा है। भगदड़ में लापता हुए कई लोग तो मिले ही नहीं हैं अब तक।

Created On :   20 Feb 2025 10:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story