महाकुंभ आग: महाकुंभ में दोबारा लगी भीषण आग, कई टेंट जलकर हुए राख, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची

महाकुंभ में दोबारा लगी भीषण आग, कई टेंट जलकर हुए राख, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची
  • महाकुंभ में दोबारा लगी आग
  • कई टेंट जलकर हो गए राख
  • लाखों का पहुंचा नुकसान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रयागराज महाकुंभ में गुरुवार यानी 30 जनवरी को एक बार वापस से आग लग गई थी। ये भीषण आग महाकुंभ के सेक्टर 22 में लगी थी। जिससे हर तरफ अफरा तफरी मच गई थी। इस आगजनी में कई सारे टेंट भी जलकर राख हो गए थे। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गया था।

बता दें, यह आग महाकुंभ के सेक्टर 22 में झूसी इलाके के छतनांग घाट के पास स्थित नागेश्वर पंडाल में लगी थी। आग इतनी ज्यादा भयानक थी कि, इसकी लपटें दूर से ही नजर आने लगी थीं। लोग काफी दूर से ही आग की लपटों को देख पा रहे थे। फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

लाखों का हुआ नुकसान

महाकुंभ क्षेत्र में नागेश्वर पंडाल लगी आग में राहत की बात यह है कि, इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है। यह आग दोपहर करीब पौने दो बजे लगी थी। आग से लाखों रुपये नुकसान का हुआ है, जिसमें कई टेंट जलकर राख हो गए थे। पंडाल में मौजूद सभी लोग सुरक्षित हैं, समय रहते वह पंडाल से बार आ गए थे। काफी ज्यादा काम करने के बाद आग पर फायर ब्रिगेड ने कुछ ही मिनटों में काबू पा लिया था।

कितने टेंट हुए प्रभावित?

पुलिस अधिकारी से बातचीत के दौरान उसने बताया कि, "हमें सूचना मिली थी कि टेंट में आग लग गई है। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि 15 टेंट प्रभावित हुए हैं। हमने तुरंत कार्रवाई की, आग बुझाई और उस पर काबू पा लिया।" उन्होंने आगे बताया कि "मौके पर पहुंच मार्ग न होने के कारण कुछ दिक्कतें आईं, लेकिन अब सब कुछ नियंत्रण में है। कोई हताहत नहीं हुआ है और कोई भी टेंट जला नहीं है।"

Created On :   30 Jan 2025 5:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story